ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
बिहार
रक्सौल: बिजली चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 15/10/2022 10:52:50 PM
रक्सौल: बिजली चोरी करने के मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रक्सौल अनिल कुमार। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने  के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। इसकी जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने दी। बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया है। 

 
 
 
 
 
जिसमें कोडिहार चौक प्रोफेसर कॉलोनी निवासी दुखद महतो के पुत्र विनोद महतो पर पिछला बकाया 17217 रुपया वही विद्युत चोरी के आरोप में 4322 रुपया, बिंदा प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र लल्लन प्रसाद श्रीवास्तव पर विद्युत चोरी के आरोप में 28208 रुपए तथा बृज किशोर प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार पर 21284 रुपया का  जुर्माना लगाया गया है। श्री कुमार ने बताया कि इनलोगों का पिछले 2 महीने से मीटर की रीडिंग शून्य बता रहा था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की गई। जांच में पाया गया कि यह लोग विद्युत चोरी करके जला रहे हैं। उक्त लोगों पर कुल 71031 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS