बिहार
सरोकार मंच ने छठ पर्व पर सरिसवा नदी के पानी को स्वच्छ कराने का किया मांग
By Deshwani | Publish Date: 12/10/2022 11:06:30 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। सरोकार मंच ने भारत नेपाल के अधिकारियों को ज्ञापन पत्र देकर छठ के अवसर पर सरिसवा नदी के प्रदूषित पानी को स्वच्छ कराने का मांग किया। भारत नेपाल को जोड़ने वाली जीवनदायिनी सरिसवा नदी के गंदा व प्रदूषित पानी को साफ कराने की मांग को लेकर सरोकार मंच के अध्यक्ष सेवक सौरभनाथ ने पूर्वी चम्पारण के डीएम को ईमेल के माध्यम से, वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्यदुत नितेश कुमार, वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेश मान सिंह, वीरगंज उद्दोग वाणिज्य संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को ज्ञापन पत्र देकर सरिसवा नदी में नेपाल के कल कारखानों द्वारा गिराए जाने वाले प्रदुषित अवशिष्ट गिराए जाने पर रोक लगाने की मांग किया है।
ताकि छठ ब्रतालू महिलाएं साफ पानी में अर्घ्य दें सके।ज्ञापन लेने के साथ ही इसके लिए पहल कर नदी के जल को साफ कराने का आश्वासन सभी अधिकारियों ने दिया।इस अवसर पर मंच के सचिव राजेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश केशरीवाल और सदस्य रंजन किशोर मिश्रा उपस्थित थे। बता दें कि दशकों पूर्व से सरिसवा नदी का पानी नेपाल के कल कारखानों द्वारा गिराए जाने वाले कूड़ा कचरा से प्रदूषित हो गया है।जिसे प्रदूषण मुक्त कराने की मांग भी वर्षों से उठते आ रहा है। वावजूद इसके अबतक सरिसवा नदी का पानी प्रदूषण मुक्त नहीं हो पाया है।