ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने की छापेमारी
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2022 11:00:00 PM
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने की छापेमारी

पटना। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी और पूर्णियां के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के पूर्णियां से लेकर पटना तक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी के दफ्तर, गोपनीय रिडर, सदर थानेदार, मकान और टेलिफोन ड्यूटी पर रहनेवाले सिपाही यहां भी तलाशी ली गई।

आय से सत्तर लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद ये छापेमारी की गयी।


मिल रही खबरों के अनुसार छापे के दौरान पटना स्थित विंसम इम्पायर से 1,52,000 नकद, 35 लाख के जेवर, इनोवा व जीप कम्पास गाड़ियां और फ्लैट के सजावट पर खर्च की गई 67,00,000 के कागजात मिले। वहीं एसपी के सरकारी आवास से 2,96,000 नकद और 28 लाख के आभूषण मिले। पूर्णिया सदर थानेदार संजय सिंह के यहां से 9,70,500 कैश, 9 लाख के जेवरात और 2 गाड़ियां मिली हैं। गोपनीय रीडर के यहां 4 बैंक खाता व 2 मोबाइल बरामद हुए। वहीं, बिल्डर संजीव कुमार के यहां से 3 हार्ड डिस्क, सीसीटीवी डीवीआर, फ्लैट के डीड और दो सोने और दो हीरे के चेन मिले। छापे के दौरान 50 लाख के हवाला कारोबार के कागजात मिलने की बात भी आ रही है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS