ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा मीसा भारती खिलाफ आरोप पत्र दायर
By Deshwani | Publish Date: 8/10/2022 3:14:28 PM
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा मीसा भारती खिलाफ आरोप पत्र दायर

पटना। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा मीसा भारती समेत सोलह लोगों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र में नौकरी पाने वालों को भी शामिल किया गया है। आरोप में कहा गया है कि 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी पाने वालों की पहले अस्थायी तौर पर रेलवे नियुक्ति की जाती थी। फिर जैसे ही जमीन का निबंधन कार्य पूरा हो जाता था। नौकरी को स्थायी कर दी जाती थी।


नौकरी घोटाले में 16 पर चार्जशीट-
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी हाल ही में एक विशेष अदालत के सामने दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है।

नौकरी के बदले जमीन का मामला श्री यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है। आरोप में कहा गया है कि इस दौरान कई लोगों ने रेलवे में नौकरी पाने के बदले अपनी जमीन श्री यादव और उनके परिजनों के नाम की है। सीबीआई के अनुसार लालू प्रसाद के रेल मंत्री के कार्यकाल में बगैर किसी विज्ञापन के कई लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नौकरी दी गई। नौकरी पाने वालों की पहले अस्थायी तौर पर रेलवे नियुक्ति की जाती थी। फिर जैसे ही जमीन का निबंधन कार्य पूरा हो जाता था। नौकरी को स्थायी कर दी जाती थी। इस तरह से सैकड़ों लोगों के साथ अपने सगे-संबंधियों को भी नौकरी देने का आरोप तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव पर है। इस मामले में लालू प्रसाद के ओएसडी रहे भोला यादव पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

आरोपित हुए-
1. लालू प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष
2. राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
3. मीसा भारती, राज्यसभा सांसद
4. हेमा यादव, लालू प्रसाद यादव की बेटी
5. राजकुमार सिंह
6. मिथिलेश कुमार
7. अजय कुमार
8. संजय राय उर्फ संजय कुमार
9. धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र कुमार
10. विकास कुमार
11. पिंटू कुमार
12. दिलचंद्र कुमार
13. प्रेम चंद्र कुमार
14. लाल चंद्र कुमार
15. हृदयानंद चौधरी, 
16. अभिषेक कुमार
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS