ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा आयोजित हुआ भव्य डांडिया उत्सव
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2022 10:24:12 PM
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा आयोजित हुआ भव्य डांडिया उत्सव

रक्सौल अनिल कुमार। राधा कैसे न जले .. और हे नाम रे..सबसे बड़ा तेरा नाम रे।जैसे सुमधुर गीतों पर डांडिया नृत्य उत्सव में शामिल प्रतिभागीयों ने रंग जमा दिया।उत्सव इतना हंगामेदार मनोरंजक रहा कि देर रात्रि तक कार्यक्रम पूरे शबाब पर रहा। जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि यह उत्सव रक्सौल के आर्य समाज मन्दिर परिसर में विजयादशमी पर्व के शुभ अवसर आयोजित किया गया।लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य उत्सव में निमोडा -निमोडा जैसे हिट गानो पर युवक-युवती -बच्चों ने उत्सव को जानदार शानदार बना दिया।

 
 
 
 
 
वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डांडिया उत्सव एक अलग छाप छोड़ गई।इस मौके पर बतौर मुख्य प्रायोजक तारा होण्डा रक्सौल एवं स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी बैनर प्रयोजक के रूप में क्लब सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। क्लब के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया एवं नूतन चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन के बाद इस उत्सव आयोजन को स्वस्थ्य व सौहार्दपूर्ण समाज के लिये आवश्यक बताते हुए कहा कि परम्परा,संस्कृति के संरक्षण के लिये प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने के जरूरत है।उन्होंने कहा कि आज के समय भाग दौड़ की जिंदगी में लोग सिमट रहे है।
 
 
 
 
 
पर्व के उत्साह को ऐसे आयोजनों से जीवंत व जानदार बनाया जा सकता है।इस मौके पर स्थानीय एवं पड़ोसी देश नेपाल के प्रबुद्ध मनोरंजन प्रेमियों ने डांडिया खेलते हुए खूब धूम जमाया और इसे उत्सवी बना दिया। साथ ही बच्चों ने डांडिया गाने पर मनोरम नृत्य भाव भंगिमा से खूब तालियां व प्रशंसा भी बटोरी। वहीं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट कपल विनर आवृत्ति व सुरज रहे। बेस्ट कॉस्ट्यूम स्वीटि कुमारी व बेस्ट डांडिया प्लेयर (महिला) कुमारी ईशा एवं बेस्ट डांडिया नृत्य रनर के लिए अक्षरा तथा नैंसी बनी । वहीं (पुरुष) बेस्ट डांडिया प्लेयर डांस में अविराज गुप्ता ने मारी बाजी। साथ ही साथ प्रवेश पत्र क्रम संख्या के लिए भी लक्की ड्रा द्वारा पुरस्कार देकर प्रथम विजेता मुकेश गुप्ता, द्वितीय रिचा चौधरी तथा तृतीय अंजलि गुप्ता को क्लब द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
 
 
 
 
 
मंच संचालन संस्था के प्रो0 रजनीश गुप्ता एवं सीमा वर्णवाल ने अपनी मधुर संगीतमय भाव भंगिमा एवं उद्घोषणा से वातावरण में मौजूद मनोरंजन प्रेमियों का बहुत शानदार जानदार मनोरंजन करते हुए उत्साहवर्धन किया।धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद चौरसिया ने करते हुए कहा कि लायंस क्लब ऑफ रक्सौल स्थापना काल से हीं रक्सौल में डांडिया उत्सव का आयोजन करते हुए आया है जिसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, प्रबुद्धजनों एवं व्यवसायिक बंधुओं का भरपूर स्नेह तथा सहयोग प्राप्त होता रहा है, जिसके लिए हमसभी लायन सदस्य उनका बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं।मौके लायन गणेश धनोठिया, सुशीला धनोठिया, नारायण रुंगटा, रेणु रुंगटा,राजू कुमार गुप्ता, पूनम गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, डॉ.राजीव रंजन कुमार, प्रियंका सोनी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.भावना चौहान, रमेश कुमार,मधु गुप्ता, सुमित भारतिया, शिल्पी भारतिया, हरीश खत्री, सरिता खत्री, लायनेस गीता कुशवाहा,रोबैदा खातून, सीमा गुप्ता, पंकज वर्णवाल, बसंत जालान के साथ साथ स्थानीय प्रबुद्धजनों में राजकुमार गुप्ता,ज्योति राज गुप्ता,रवि मस्कारा, राकेश कुशवाहा,आनंद रुंगटा,रजनीश प्रियदर्शी,आलोक कुमार श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,समेत गण्य मान्य लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS