ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
रक्सौल: यत्री मंदिर में रविवार को एक बैठक का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2022 11:14:56 PM
रक्सौल: यत्री मंदिर में रविवार को एक बैठक का आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। 51 कुण्डीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ की सफलता को लेकर रक्सौल गायत्री मंदिर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय इस बैठक में गायत्री शक्तिपीठ मुजफ‍्फरपुर जोन के पदाधिकारियों के साथ-साथ रक्सौल, मोतिहारी, अरेराज, मेहसी से आये प्रतिनिधि भी शामिल हुये। 

 
 
 
 
रक्सौल गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी ध्रुवनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि रक्सौल में 30 नंबवर से लेकर 4 दिसंबर तक 51 कुण्डीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना है।
 
 
 
इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें यज्ञ आयोजन से संबंधित तैयारियों पर चर्चा के  साथ-साथ गायत्री परिवार के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। मौके पर मोतिहारी के मुख्य ट्रस्टी ललन पासवान, मेहसी के शिव कुमार प्रसाद सहित एस एन राय, प्रो. विजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अनिता श्रीवास्तव, प्रेमा राय, विमला देवी, संजय कुमार श्रीवास्तव, शिवपूजन सर्राफ, मंजू देवी, शकुंतला देवी, राम एकबाल प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS