ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी बलभद्र पूजनोत्सव, भव्य झाँकी निकाली गयी
By Deshwani | Publish Date: 7/9/2022 9:43:35 PM
रक्सौल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी बलभद्र पूजनोत्सव, भव्य झाँकी निकाली गयी

रक्सौल अनिल कुमार। कलवार कल्याण समिति के तत्वाधान में बलभद्र पूजनोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से शहर के पुरानी पोखरा पर समिति अध्यक्ष डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें यजमान प्रदीप भारती के साथ पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से पंडित विकाश ओझा ने पूजा की विधिवत शुरुआत की। 

 
 
 
 
उसके बाद गाजे-बाजे व साज-सज्जो के साथ भगवान बलभद्र की झाँकी के साथ शहर के विभिन्न मोहल्ले यथा मुख्य पथ, बैंक रोड, पटेल पथ एवं मिर्चापट्टी आदि से होकर शोभा यात्रा निकाली गयी, जो पूजा स्थल से शुरू होकर रामजानकी मंदिर के प्रांगण से पुनः पूजा स्थल पर वापस आकर समापन्न हुई। वहीं इसके बाद पूजा को आगे बढ़ाते हुए पूरे मंत्रोचारण समाप्त करने के बाद भगवान बलभद्र आरती करने के बाद पूजा समापन कर प्रसाद व महाप्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद सहित कई दिग्गज पहुँच कर भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना कर आशीर्वचन लिया। पूजा के बाद कई आगंतुक अतिथियों को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 
 
 
 
 
 
उक्त आशय की जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी अमरदीप गुप्ता ने दिया। मौके पर अध्यक्ष डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता, महासचिव चंदन कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ बाबल जी, सचिव ध्रुव प्रसाद, उप-सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, संगठनमंत्री राजेश कुमार प्रसाद, अंकेक्षक चन्दन कुमार गुप्ता, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता चंद्र प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल व अरविन्द जायसवाल के साथ संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, सुभाषचंद्र प्रसाद, जगदीश गुप्ता, दीपक गुप्ता, गणेश कुमार गुप्ता, दीपक जायसवाल सहित दुर्गेश कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, निरंजन गुप्ता, संजीव कुमार, बैजू जायसवाल, गणेश प्रसाद, सौरभ कुमार विन्नी, पंकज कुमार, सूरज कुमार, नीरज कुमार, साहिल कुमार, प्रिंस कुमार, राजदीप कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, विक्रम गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, रितेश कुमार व सागर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
फोटो-मनाई गयी बलभद्र पूजनोत्सव, भव्य झाँकी निकाली गयी
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS