बिहार
रक्सौल: एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से किया गया धरना प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 23/8/2022 9:50:53 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। स्वच्छ रक्सौल के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में रक्सौल मुख्य पथ के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता ,गुणवत्ता vऔर आर्थिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध रक्सौल बाटा चौक के नज़दीक एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया।रणजीत सिंह ने कहा कि अब तक हम सभी के अथक प्रयास के उपरांत भी मेन रोड मे निर्माणाधीन रोड ,नाला का कार्य सम्पन्न नहीं हुआ।
बल्कि नाले के निर्माण में बिलम्ब के साथ साथ उसकी कार्य शैली भी आपत्तिजनक है जिसमें मलबा को अव्यवस्थित तरीके से कहीं भी डम्प कर दिया जा रहा है जिससे स्थानीय दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कार्यशैली से प्रतीत होता है कि रक्सौल वासियों से कोई बदला लिया जा रहा हो।अनियमितता पर सवाल करने पर ठेकेदार का मुंशी तक भी सुनने को तैयार नहीं होता है।वहीं अमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन कर रोड निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य समाप्त नहीं होने के उपरांत अनियमितता के विरुद्ध संवेदक और कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई करने का प्रस्ताव पारित हुआ था लेकिन अभी तक यथास्थिति बरकरार है।
धरना प्रदर्शन में अनील साह,.अजीत कुमार सिंह, अमलेश श्रीवास्तव, अनिल साह, उपेंद्र कुमार, मंजीत गुप्ता, ओम प्रकाश आर्या, सोनू कुमार, नवनीत कुमार,म. मेराज इत्यादि उपस्थित थे।