ब्रेकिंग न्यूज़
इस्ट चम्पारण लायंस क्लब की जेनरल बॉडी मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए सुजीत कुमार सिंह व सचिव के लिए सुधीर गुप्ता का नाम पर बनी सहमतिजीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजित
बिहार
रक्सौल: एसएसबी के इंस्पेक्टर की सूझबूझ से नेपाल की महिला मानव तस्कर के चुंगल से मुक्त
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2022 9:31:58 PM
रक्सौल: एसएसबी के इंस्पेक्टर की सूझबूझ से नेपाल की महिला मानव तस्कर के चुंगल से मुक्त

रक्सौल अनिल कुमार। बीते दिन एक पीड़ित महिला और उसकी 8 महीने की बच्ची को बंगाल के गाँव चोपड़ा इस्लामपुर उत्तरी दिनाज से रेस्क्यू करवाया गया। 

इस महिला को उसकी 8 माह की बच्ची के साथ बंगाल का अंसार अली नाम का मानव तस्कर बहला फुसला कर बंगाल में चोपड़ा इस्लामपुर उत्तरी दिनाज ले कर चला गया। 
 
 
 
 
 
 
महिला के पति और महिला के घर वालों ने महिला को हर जगह पर खोजा, किंतु महिला और उसकी बच्ची का कोई पता नहीं चला, अंत में थकहार कर महिला के पति ने महिला के गुम होने की सूचना नेपाल पुलिस में करवाई और एनजीओ को भी सम्पर्क साधा। 
लगभग 20 दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली फिर महिला के पति को एस एस बी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का नम्बर मिला और उसने अपनी पत्नी और उसकी 8 माह की बच्ची को वापस लाने के लिए सहायता मांगी। 
 
 
 
 
 
 
इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने सब जानकारी लेने के पश्चात महिला की खोजबीन शुरू की और पता लगा लिया कि पीड़ित महिला बंगाल में किसी स्थान पर है और किसी प्रकार मानव तस्कर अंसार अली का मोबाइल नंबर का भी पता लगा लिया और उसकी लोकेशन की भी जानकारी निकलवा ली। फिर एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन व बंगाल पुलिस से संपर्क कर पीड़ित महिला और बच्ची को रेस्क्यू के लिए व्यवस्था की गई। पीड़ित महिला के पति और भाई को भी रेस्क्यू के समय बंगाल में पहुँचने को कहा गया। 
फिर बंगाल में चोपड़ा इस्लामपुर उत्तरी दिनाज में अंसार अली के घर पर मिशन मुक्ति और बंगाल पुलिस ने छापा मार कर पीड़ित महिला और उसकी छोटी बच्ची को मुक्त करा लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS