ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल: 7 सितंबर को होगी श्री बलभद्र पूजनोत्सव, बैठक आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2022 9:21:36 PM
रक्सौल: 7 सितंबर को होगी श्री बलभद्र पूजनोत्सव, बैठक आयोजित

रक्सौल अनिल कुमार। कलवार कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाले श्री बलभद्र देवता पूजनोत्स्व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समिति के धीरज गुप्ता के पुरानी पोखरा स्थित आवास पर एक बैठक समिति अध्यक्ष डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आहूत हुई। जिसमें बारी-बारी से कई विषयों पर चर्चा की गई। जिसकी जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी अमरदीप गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 07 सितंबर को श्री बलभद्र देव का पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। 

 
 
 
 
 
जिसके लिए पुराने स्थल पूर्व नगर सभापति ओमप्रकाश गुप्ता के सब्जी बाजार-हांडी बाजार स्थित आवास के पीछे जितेंद्र किशोर के खाली पड़े भूमि का चयन हुआ हैं, उक्त स्थल पर पुनः श्री बलभद्र देवता की प्रतिमा बनाई जाएगी। पूजा में समाज के अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने एवं कार्यों में सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। 
 
 
 
 
मौके पर महासचिव चंदन कुमार, सचिव ध्रुव प्रसाद, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, संगठनमंत्री राजेश कुमार प्रसाद, अंकेक्षक चंदन गुप्ता के साथ सदस्यों के रूप में दीपक गुप्ता, दीपक कुमार जायसवाल, बृजमोहन, सुनील कुमार, विक्रम कुमार व दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS