ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
एलएनडी कॉलेज ने चलाया हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2022 11:28:14 AM
एलएनडी कॉलेज ने चलाया हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान

मोतिहारी। जिले के एलएनडी कॉलेज में क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के निर्देशानुसार व समन्वयक, रा.से.यो. बीआरएबीयू के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत द्विदिवसीय हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान संचालित किया गया। 

विदित हो कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक अगस्त से पंद्रह अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उत्सव के रूप में आयोजन करना है। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के प्रथम दिन रविवार को सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न वार्डों अपने-अपने पड़ोस के दस घरों में जा कर लोगों को 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा-झंडा फहराने के लिए जागरूक किया। 

स्वयंसेवकों ने प्रत्येक परिवार से आत्मीय प्रतिबद्धता के साथ आजादी के अमृत महोत्सव में आगामी 13-15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में तिरंगा उत्सव मनाने को कहा। स्वयंसेवकों ने घुमकर झंडे का वितरण करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया।
         

इस उत्सवी अभियान के दूसरे दिन सोमवार को काॅलेज प्रधानाचार्य प्रो.अरूण कुमार की अध्यक्षता एवं एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य प्रो.अरूण कुमार ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमलोगों को आजादी के वीर अमर शहीदों एवं अमर स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार ने तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि सभी एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों को कि अपने-अपने घरों पर हर हाल में झंडा फहराकर आजादी के इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाना चाहिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ सामुहिक रूप से कॉलेज और उसके आस-पास तिरंगा उत्सव की जागरूकता फैलायी।



मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने संवाद प्रेषित करते हुए बताया कि हर घर तिरंगा जागरूकता के इस अभियान में तिरंगाप्रेमियों की ओर से डॉ.सुबोध कुमार, डाॅ.पिनाकी लाहा, प्रभात, हिमांशु, मनोज, आदित्य, सूरज, कमलेश, पूजा, रितिक, हर्ष, लवली, सुमन, स्वर्णा, सुरभि, संध्या, ऐश्वर्या प्रियदर्शिनी, शाईस्ता प्रवीण, अल्पना, काजल, श्वेता, शुभांगी, प्रतिमा, रौशन, अनुपम, आदर्श, राकेश, राहुल, सन्नी, शिवसूजन, सुमन साहनी, विभाकर, आदित्य, अनिकेत सहित काफी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS