बिहार
रक्सौल: आईसीपी लिंक रोड का उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2022 10:47:45 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। आईसीपी लिंक रोड का उच्चाधिकारियों ने किया निरीक्षण। 1अगस्त से रक्सौल के बाटा चौक से आईसीपी बाईपास जाने वाले लिंक रोड का होना था संचालन।लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य पुरा नही करने के कारण संचालन पुरा नही हो पाया।
जिसको लेकर पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में हाल ही ज्वाइन किए एसडीएम पवन कुमार एसडीएम रक्सौल आरती कुमारी, डीसीएलआर रामदुलार राम, सीओ बिजय कुमार के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण किया। लैण्ड कस्टम,बौधी माई मंदिर के पास परेउंवा ढ़ाला, आईसीपी रोड बाईपास सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने आरसीडी विभाग मोतिहारी के अधिकारियों को शेष निर्माण कार्य को अविलंब पुरा कर बौधीमाई मंदिर से बाईपास रोड के बीच सड़क के बीचोबीच लगे पेड़ को अविलंब हटाया जाए ताकि सड़क का संचालन में लाया जा सके। उपरोक्त जानकारी देते हुए एसडीएम आरती ने बताया कि रक्सौल प्रशासन को बौधीमाई मंदिर से बाईपास तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश आया है। 1 अगस्त से इस सड़क को संचालन में लाना था मगर कूछ काम शेष रह जाने के वजह से चालू नहीं हो पाया है।पेंड हटने और अतिक्रमण हटाने के बाद उक्त सड़क चालू हो जाएगा। इस अवसर पर आईसीपी प्रबंधक प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।