ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
बक्सर के रघुथापुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर ब्रह्मपुर करने को सीएम नीतीश कुमार ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2022 3:05:08 PM
बक्सर के रघुथापुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर ब्रह्मपुर करने को सीएम नीतीश कुमार ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रघुनाथपुर (Raghunathpur Station) रेलवे स्टेशन का नाम ब्रह्मपुर करने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री बक्सर जिला स्थित ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर के विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर ब्रह्मपुर किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा है कि वैसे सभी मंदिरों को चहारदीवारी से घेरा जायेगा, जिसमें पूजा-अर्चना होती है। श्री कुमार ने कहा है कि अब तक साठ वर्ष से अधिक पुराने दो सौ पचानवे मंदिरों की बॉउड़ी हो चुकी है।

 मुख्यमंत्री बक्सर जिला स्थित ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर के विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित कर रहे थे। श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम ब्रह्मपुर करने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS