बिहार
रक्सौल: सुअरो में अफ्रीकी स्वाईन फीवर के बाद उन्हें मारने का काम शुरु
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2022 10:59:13 PM
रक्सौल। अनिल कुमार। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि होने के बाद महामारी रोकने हेतु पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी शीर्षत्त कपिल अशोक के निर्देश पर रविवार से क्षेत्र के सभी सुअरों को मारने का काम शुरू कर दिया गया। नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 अहिरवाटोला दलित बस्ती, लक्ष्मीपुर धांगड़ टोली,अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर 6 सहित सभी वार्ड के सुअरों को मारा गया। नगर परिषद के प्रशासक सह एलआरडीसी रामदुलार राम के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पशुपालन विभाग व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और नप के कर्मी भी मौजूद रहे।
सबसे पहले सभी सुअर पालकों को चिह्नित कर सर्वे का काम किया गया, तत्पश्चात सुअरों को मारकर उन्हे डांपिंग स्थल पर दफनाया जा रहा है। सुअरों को जान से मारने के बाद उसका वजन किया जा रहा है, ताकि सुअर पालकों को आर्थिक क्षति न हो और उसका हर्जाना सुअर पालकों को मिल सकें, क्योंकि सुअर मालिकों को सुअर की मौत पर मुआवजा स्वरूप राशि वजन के आधार पर तय होता है। इसलिए मृत सुअर का वजन भी किया गया। अबतक लगभग 50 सुअरों को मारा गया।