ब्रेकिंग न्यूज़
भारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेलाप्रधानमंत्री ने न्यायमूर्ति एम. फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त कियाजनजातीय गौरव दिवस के उत्सव ने जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास की पहल को नई गति प्रदान की है: श्री अर्जुन मुंडा
बिहार
06-07 जुलाई को चलेगी कोलकाता- रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2022 10:41:25 PM
06-07 जुलाई को चलेगी कोलकाता- रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन

रक्सौल। अनिल कुमार। पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु कोलकाता और रक्सौल के बीच एक ट्रेन परिचालन की जानकारी दी है। 






जारी विज्ञप्ति के माध्यम से से बताया है कि कोलकाता और रक्सौल के बीच 03119/ 03120 कोलकाता-रक्सौल- कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से दिनांक 06 जुलाई को 12 बजकर 30 मिनट पर खुलकर अगले दिन 4 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 जुलाई को रक्सौल से 07 बजे खुलकर अगले दिन 00 : 30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर एवम् चार साधारण कोच होंगे। 





अप एवम् डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और रक्सौल के बीच नैहाटी, बंडेल, वर्द्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवम् सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS