ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
बिहार
मिस वीरगंज फैशन हंट 2022 के ग्रैंड फिनाले का किया गया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2022 10:45:07 PM
मिस वीरगंज फैशन हंट 2022 के ग्रैंड फिनाले का किया गया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। बीरगंज नेपाल के एक नीजी सभाकक्ष में शनिवार की देर शाम मिस्टर एंड मिस वीरगंज फैशन हंट 2022 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। अंतिम मुकाबले में मिस वीरगंज का ताज प्रकृति उपाध्याय को मिला तो मिस्टर वीरगंज का ताज निपुण उपाध्याय को मिला। 

 
 
 
 
 
आयोजन एमि इंटरटेनमेंट, संयोजक रोयर इंटरटेनमेंट एंड इभेंट मैनेजमेंट की ओर से युवराज केशरी तथा विजय ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर तौर पर डॉ दीपक शॉक्य, डॉ सुषमा द्विवेदी, रंभा मिश्रा, नेपाल युवा परिषद‍् के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण प्रसाद साह, फोटो पत्रकार एस एम जहागस्त के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग सहभागी हुये। प्रतिभागियों में उत्कृष्ट का चयन उनकी प्रतिभा के साथ-साथ आम लोगों से लिये गये मत के आधार पर किया गया। 
 
 
 
 
 
इसी प्रकार फस्ट रनर अप की उपाधी हिमेश विक्रम साह और स्वस्तिका रौनियार को मिली। जबकि दूसरे रनरअप की उपाधी सेख समस व सीमा मेहता को प्राप्त हुयी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS