ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: नाले व सड़क निर्माण में विलंब को लेकर संवेदक को कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2022 9:58:25 PM
रक्सौल: नाले व सड़क निर्माण में विलंब को लेकर संवेदक को कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

रक्सौल। अनिल कुमार। भूमि उप समाहर्ता राम दुलार राम को जिलाधिकारी के आदेश पर नगर परिषद के प्रशासक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद राम दुलार राम ने बुधवार को शहर के मेन रोड, स्टेशन रोड, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। 





निरीक्षण के दौरान श्री राम के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण किए गए दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी।वही शहर में हो रहे जल जमाव की समस्या को लेकर शहर के मेन रोड में हो रहे नाले व सड़क निर्माण में विलंब को लेकर संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नाला का काम संपूर्ण नहीं होने के कारण शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मौके पर नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सिटी मैनेजर लालदेव प्रसाद यादव, सफाई इंस्पेक्टर रामनरेश कुशवाहा, बैजू जायसवाल, संजय बैठा सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS