ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सेना भर्ती में नए बदलाव के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच रक्सौल में हालात सामान्य, प्रशासन की टीम रही मुस्तैद
By Deshwani | Publish Date: 17/6/2022 11:01:12 PM
सेना भर्ती में नए बदलाव के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच रक्सौल में हालात सामान्य, प्रशासन की टीम रही मुस्तैद

रक्सौल। अनिल कुमार। सेना भर्ती में केन्द्र सरकार के द्वारा लायी गयी नयी स्कीम के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच रक्सौल में हालात सामान्य रहे।यहां सुबह से ही विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन की टीम मुस्तैद रही। हालांकि रक्सौल से खुलने वाली रक्सौल-नरकटियागंज सवारी गाड़ी को छोड़ सभी एक्सप्रेस और सवारी ट्रेन के परिचालन को एहतिहातन शुक्रवार को रद‍्द कर दिया गया। 






जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है।कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी अध्यक्ष विवेक जायसवाल के साथ-साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सहित आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस बल के जवान रक्सौल स्टेशन पर मुस्तैद रहे। कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि रक्सौल में किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है। 





मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, वाणिज्य अधीक्षक गिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, आरक्षण पर्यवेक्षक राजीव रंजन, सहायक अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सहित आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एस के मिश्रा, नागेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे। इधर, प्रदर्शन को लेकर ट्रेन कैंसल होने के कारण आम रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल यात्री टिकट रिफंड को लेकर स्टेशन पर परेशान नजर आये, हालांकि स्थानीय रेल अधिकारी लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद देखे गये।
 प्रशासन टीम मुस्तैद
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS