ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना सह नुक्कड़ सभा का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2022 12:33:17 AM
रक्सौल: नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना सह नुक्कड़ सभा का आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को प्रधान पटहा स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर अपने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर उपस्थित बसपा नेताओं ने रक्सौल शहर में सड़कों,नालियों की समस्या सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया।बतौर मुख्य अतिथि सह रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी चन्दकिशोर पाल ने केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि रक्सौल जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नरक बनाकर छोड़ दिया है।





जब कोरोना के बाद व्यवसायियों को त्योहारी मौसम में कमाने का अवसर आया तो गत अक्टूबर महीने में मुख्य पथ के पश्चिमी लेन को तोड़ दिया गया।उसे यथाशीघ्र निर्माण कराने का व्यवसायियों को आश्वासन मिला,किन्तु यह कार्य अभी तक पूरा नही कराया जा सका।नगरीय सड़क व नाले की जर्जर स्थिति के कारण बारिश होते ही सड़कों व अनुमंडलीय कार्यालयों में भी बाढ़-नजारा उपस्थित हो जाता है।शहर के जलनिकासी नही होने से लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता है।नगरीय स्थिति काफी नरकीय बन गयी है।हमने ठान लिया है कि रक्सौल शहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान व जिला का दर्जा नही मिलने तक हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।




वही,दल के जिलाध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि रक्सौल प्रधान पथ का यथाशीघ्र नवनिर्माण,स्टेशन रोड,ब्लॉक रोड सहित सभी सड़कों व नालों को सुदृढ़ कर जल जमाव और जाम  की समस्या से छुटकारा दिलाने,रक्सौल को जिला का दर्जा देने,नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल में सभी सुविधाओं के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति,भारत-नेपाल प्रवेश द्वार पर गौतम बुद्ध द्वार के निर्माण,शहर के कोइरी टोला स्थित संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर जी के आदम कद प्रतिमा लगाकर ट्रैफिक गोलंबर बनाने,रक्सौल में ट्रैफिक पुलिस की बहाली, सभी भूमिहीन आवास विहीन गरीबों को पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराने,सभी फुटकर विक्रेता दुकानदारों का स्थाई वेंडर जोन के निर्माण कराने,अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रक्सौल को स्मार्ट सिटी बनाने,मुख्य पथ के निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी व अनियमितता के दोषी संवेदक व अधिकारियों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अबिलम्ब एफआईआर दर्ज करने,एकमात्र केसीटीसी कॉलेज में अध्यापन कार्य सुचारू करने के साथ ही पीजी,विधि,बीएड व व्यवसायिक कोर्स की पढ़ाई शुरू कराने आदि मांगों के समर्थन में हमारे चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम कड़ी में सांकेतिक धरना कार्यक्रम है।अगर शासन व प्रशासन के द्वारा इसका त्वरित समाधान नही हुआ तो हम चरणबद्ध जनांदोलन चलाने को बाध्य होंगे।





वही,विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल का शानदार भवन तैयार हो गया है परन्तु अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की पदस्थापना नही हो सकी है।अस्पताल में पैथोलॉजी,ईसीजी,अल्ट्रासाउंड,ब्लड बैंक आदि की व्यवस्था नही है।ईलाज के अभाव में स्थानीय गरीबों को बेमौत मरने की विवशता है।अगर अस्पताल में सभी आकस्मिक व सर्जरी सुविधाएं अबिलम्ब मुहैया नही कराया गया तो बहुजन समाज पार्टी डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन भी करने को बाध्य होगी।




इस धरना में बसपा के प्रदेश महासचिव चन्द्रकिशोर पाल,, जिलाध्यक्ष मथुरा राम, समाजसेवी बिट्टू कुमार गुप्ता, रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र राम,भिखारी राम, श्लोक प्रसाद यादव,सफीउल्लाह,शोभा देवी आदि शामिल हुए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS