ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल के नवनर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने किया
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2022 11:57:24 PM
रक्सौल के नवनर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया ने किया

रक्सौल। अनिल कुमार रक्सौल के नवनर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया,बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ,और अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल सूश्री आरती ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर शिलापट अनावरण,फिता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद पुरे अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया। मंत्री द्वय के अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही अस्पताल सड़क के दोनो किनारे पुष्प लेकर खड़ी  ए एन एम द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।





इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने कहा कि बिहार ही नही बल्कि पुरे भारत के ढ़ाई करोड़ जनता यदि आज सुरक्षित है तो इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। जिन्होंने पुरे जनता को निःशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराया। और पूर्वी चम्पारण के बनकटवा 100 प्रतिशत टीकाकरण में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही दो वर्ष के कोरोना काल में पीएम के सौजन्य से निःशुल्क राशन दिया गया।ताकि कोई भूखे न मरे। रक्सौल का अनुमंडलीय अस्पताल अभी 50 बेड का है लेकिन जल्द ही 100 बेड का हो जाएगा।रक्सौल में नर्ष की पढ़ाई भी बहुत जल्द शुरू होगा।




नर्स ट्रेनिंग स्कुल का निर्माण कार्य भी पुरा हो चूका है।अभी तक 75 करोड़ का काम हुआ है।ए एन एम इन्सटीट्यूट 6 1158 बेड बढ़ेगा। जिसमें सिकरहना,रक्सौल शामिल है।चाईल्ड अस्पताल मोतिहारी में बन रहा है।फिल्ड अस्पताल 100 बेड का बनेगा।पिकु वार्ड  50 बेड का बन रहा है।इसके साथ साथ मोतिहारी में मेडिकल कालेज एण्ड अस्पताल का निर्माण होगा।जिसकी स्वीकृति मैने दे दी है।ये सभी योजनाएं तीन से चार वर्ष में पुरा होगा।हर विधानसभा में छह नया हेल्थ सेन्टर बनेगा।रक्सौल में भी छह हेल्थ सेन्टर बनेगा।जिसके लिए जगह  भी चिन्हित हो चूका है।कुल 1600 अस्पताल निर्माण कार्य प्रारंभ है।हेल्थ वेलनेस सेन्टर भेड़ीहारी,सुगौली मे भी आज ही वीडीयो कन्फ्रेस से उद्घाटन हुआ।
 




आपातकालीन सुविधा मिलने वाले इस दो मंजिल इमारत वाली इस अस्पताल के ग्राउंड तल पर ओपीडी, माइनर ऑपरेशन थियेटर, ब्लड स्टॉरेज, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, फार्मेसी व क्लिनिकल लैबोरेटरी मौजूद है। जबकि इसके ऊपरी तल पर डिलीवरी सूट, आईसीयू, एचडीयू, ऑपरेशन थियेटर के साथ सामान्य वार्ड से लेकर विशेष वार्ड की सुविधा है। अस्पताल को वातानुकूलित भी बनाया गया है।अस्पताल गेट पर सुरक्षा में रामगढ़वा सीओ मणीभुषण कुमार इन्सपेक्टर शशीभूषण ठाकुर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।




जबकि हवाई अड्डा में नप के ईओ सह कार्यपालक दण्डाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सीओ बिजय कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ उपस्थित थे।कार्यक्रम में सीवील सर्जन अंजनी कुमार,डीआईओ डा शरत चन्द्र शर्मा,युनीसेफ  जिला के धर्मेंद्र कुमार, एसडीएम सूश्री आरती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस के सिंह,बीएमसी अनिल कुमार सहित सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS