ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय खाद्द्य प्रयोगशाला का कड़ी सुरक्षा के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य ने किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2022 11:54:41 PM
रक्सौल में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय खाद्द्य प्रयोगशाला का कड़ी सुरक्षा के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य ने किया उद्घाटन

रक्सौल। अनिल कुमार। भारत सरकार  द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित राष्ट्रीय खाद्द्य प्रयोगशाला का कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सह रसायन इस्पात मंत्री डॉ मनसुख मांडविया,बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, बेतिया लोकसभा के सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जयसवाल और विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने शिलापट का अनावरण के साथ फिता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया।उसके साद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्र को स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार, सांसद और विधायक ने  बुके,मोमेन्टो और मिथिला पेन्टिंग पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। 







विधायक ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खाद्द प्रयोगशाला के निदेशक ज्ञानप्रकाश शर्मा सलाहकार ने कार्यक्रम  के बाद मंच पर उपस्थित आयुष्मान भारत कार्ड के लाभार्थी चांद आलम, 19 वर्षीय मुशायरा खातुन,विजय कुमार,अनिल कुमार कुशवाहा, वसीम आलम,फुलवरिया पूर्वी चम्पारण निवासी 19 वर्षीय मनीषा कुमारी,हरसिद्धि निवासी 19 वर्षीय रुपा कुमारी,रामगढ़वा प्रखंड के आर्यानगर निवासी 38 वर्षीय शमीला खातुन नामक आठ लाभार्थियों ने अपना आपबीती मंच पर साझा करते हुए बताया कि हमलोग गरीब परिवार से है और बीमारी काफी बड़ा और गंभीर होने पर आयुष्मान भारत कार्ड ही सहारा बना।जिसके वजह से हम आज स्वस्थ जीवन ब्यतीत कर रहे है।मनीषा ने बताया कि मेरी शादी के बाद कलेजा में दर्द होने लगा जब डाक्टरों ने बताया कि आपके कलेजा में छेद है और आपरेशन करने में लाखों का खर्चा है तब हम मायुस हो गयी।और  ससुराल वालों ने भी छोड़ दिया।मायके जाने के बाद पता चला कि आयुष्मान भारत का कार्ड मेरे नाम से है उसके सहयोग से मेरा आपरेशन हुआ।यदि आयुष्मान भारत नही होता तो मै जीवित नही रहती।इसके लिए भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी का आभार ब्यक्त किया।





इसी प्रकार सभी लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड से प्राप्त लाभ के बारे में बताया।उसके बाद मंत्री द्वारा चयनित लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड  वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया               ने जनता को संबोधित करते कहा कि  प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के साथ साझा किए गए आपबीती और आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ ने मुझे भावुक कर दिया। मै भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना चाहता हूं जिन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है और गरीबों के कल्याण के लिए इस तरह की योजना लाया है।भारत में दस करोड़ ऐसे गरीब परिवार है उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड देकर उन्हें जीवन दान देने का काम किया है।गरीब की स्थिति या गरीबी यदि अमीर लोग समझ लें तो दूनिया में गरीबी टीक नही सकती है।इस गरीबी को चाय बेंचने वाला ही समझ सकता है। नरेन्द्र मोदी जैसे चाय बेंचने वाला ब्यक्ति ने समझा और गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना लागू किया।





जिससे गरीबो का इलाज भारत सरकार के खर्चे से होती है।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी हेल्थ वेलनेस सेन्टर खोलने की योजना मोदी सरकार की है।जिससे गांव के लोगों को अपने बेहतर उपचार के लिए बाहर नही जाना पड़े।इस खाद्द्य प्रयोगशाला के संचालन में आने से भारत नेपाल के बीच ब्यापार प्रवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।पहले भारत से खाद्द्य पदार्थ नेपाल भेजने के लिए जांच के लिए कलकत्ता भेजना पड़ता था।जिसे जांच के बाद नेपाल तक पहूंचने तक खराब हो जाता था।जिसकी शिकायत मिलने पर और सांसद डा संजय जयसवाल के द्वारा यहां प्रयोगशाला खोलने के लिए बार बार आग्रह पर इसका निर्माण कार्य और उद्घाटन हुआ।जिससे भारत नेपाल के ब्यापारियो में हर्ष ब्याप्त है।ब्यापारियों ने हमसे मिलकर इसके लिए आभार ब्यक्त किया।अब इस प्रयोगशाला के निर्माण से जांच यहां सुलभ होगा और व्यापार में बृद्धि होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने कहा कि बिहार ही नही बल्कि पुरे भारत के ढ़ाई करोड़ जनता यदि आज स सुरक्षित है तो इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख माडवीय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। 


 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS