ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: भेलाही में नवनिर्मित मंदिर में श्री शनि देव व हनुमान जी की हुई प्राण प्रतिष्ठा
By Deshwani | Publish Date: 30/5/2022 10:31:36 PM
रक्सौल: भेलाही में नवनिर्मित मंदिर में श्री शनि देव व हनुमान जी की हुई प्राण प्रतिष्ठा

रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय प्रखंड के भेलाही से होकर बहने वाली गाद नदी के तट पर नव निर्मित श्री शनि देव मंदिर और श्री हनुमान मंदिर में सोमवार को विधि विधान के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। 





इसके पूर्व तीन दिनों तक चले यज्ञ हवन के बाद सोमवार को पूजा को संपन्न कराते हुए आचार्य रौशन मिश्र के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी। मंदिर में श्री शनि देव के साथ-साथ भगवान हनुमान की प्रतिमा लगायी गयी है। यह मंदिर भेलाही-रक्सौल कैनाल रोड पर गाद नदी के किनारे स्थित है। मंदिर के निर्माणकर्ता रामकृष्ण दास उर्फ पप्पू बाबा ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। इस दौरान महाभंडारा का भी आयोजन लालबाबू साह के द्वारा कराया गया। 




मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, जिला पार्षद मो. नबी हसन, राधा भगत, कुणाल कुमार, सन्याल पटेल, इंद्रजीत पटेल, पारस प्रसाद, पिंटू पटेल, आस कुमार गुप्ता, मंटन पटेल, गीता देवी, मुन्नी देवी, लता देवी, सरस्वती देवी, आशा देवी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS