ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल में राजद नेता राम बाबू यादव ने कहा कि आम इंसानों का जीवन महंगाई के कारण त्रस्त है और सरकार मस्त है
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2022 11:29:37 PM
रक्सौल में राजद नेता राम बाबू यादव ने कहा कि आम इंसानों का जीवन महंगाई के कारण त्रस्त है और सरकार मस्त है

रक्सौल। अनिल कुमार। देश में महंगाई चरम सीमा पर है आम इंसानों का जीवन महंगाई के कारण त्रस्त है और सरकार मस्त है उक्त बातें रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता श्री राम बाबू यादव ने राजद के सदस्यता अभियान के क्रम में पिपरा टोला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा। इसके साथ ही श्री यादव ने बढ़ती महंगाई व बढ़ती गैस की कीमतों पर केंद्र व राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गैस सिलेंडर को भूल लकड़ी पर खाना बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 





सरकार का अंग्रेजी फरमान जो राशन से संबंधित था कि जिसके घर में मोटरसाइकल हो उसे राशन नहीं मिलेगा जो बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है क्योंकि एक आम इंसान के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने का साधन मोटरसाइकिल हो चुका है। अब उससे उसकी अमीरी और गरीबी का सरकार पता लगा रही है जो बिल्कुल भी गलत है राज्य सरकार को चाहिए कि इसकी समीक्षा कर तुरंत कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने ₹10 शुल्क के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर महिलाओं की खासी भागीदारी रही मुख्य रूप से अनीता देवी ,आनंद भारती ,जयप्रकाश महतो ,महेश महतो,रमेश महतो ,मोहम्मद नासिर मियां राजेंद्र प्रसाद नाजिर मियां रामनारायण भारती सौरंजन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS