ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
गर्भवती महिला की हुयी मौत मामले की जांच के लिए सीओ व बीडीओ रक्सौल के नेतृत्व में टीम का किया गया गठन
By Deshwani | Publish Date: 22/5/2022 12:14:10 AM
गर्भवती महिला की हुयी मौत मामले की जांच के लिए सीओ व बीडीओ रक्सौल के नेतृत्व में टीम का किया गया गठन

रक्सौल। अनिल कुमार। शहर के कौड़िहार चौक स्थित पैरेंट‍्स हेल्थ केयर क्लिनिक में गर्भवती महिला की हुयी मौत मामले में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा हुए पीएचसी प्रभारी, सीओ व बीडीओ रक्सौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया है।इसी के आलोक में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार के साथ-साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह के नेतृत्व की टीम जांच के लिए पहुंची। इस दौरान डॉक्टर नुर हसन से मामले के संबंध में जानकारी ली गयी।हालांकि डॉ नुर हसन ने इस बात से इंकार किया कि नीलम देवी के नाम से कोई मरीज उनके यहां नहीं आयी थी।हालांकि मृतका के परिजनों ने घटना के दिन बताया था कि पेट में दर्द होने की शिकायत पर नीलम देवी को उक्त अस्पताल में ले जाया गया था।





जहां पर दिन भर इलाज कराने के बाद रात में कहा गया कि मरीज की हालत खराब हो गयी और उसे डंकन ले गया, जहां पर नीलम देवी ने दम तोड़ दिया। इधर, अस्पताल में जांच टीम के पहुंचने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीम के पहुंचने के साथ ही कौड़िहार के इलाके में संचालित कई अवैध नर्सिंग होम पर ताला लग गया। जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, रिर्पोट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जायेगी।
 रक्सौल,21-05-2022, फोटो-प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, अंचलाधिकारी विजय कुमार के साथ-साथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह के नेतृत्व की टीम जांच के लिए पहुंची।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS