ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
चकिया में दिनदहाड़े मोतिहारी के ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत
By Deshwani | Publish Date: 16/5/2022 8:00:00 PM
चकिया में दिनदहाड़े मोतिहारी के ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत

मोतिहारी के सदर अस्पताल में विलखते परिजन। फोटो-देशवाणी

मोतिहारी। रूबि सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकिया थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास चौक के समीप सोमवार की शाम करीब 5 बजे बाइक सवार बदमाशों ने मोतिहारी के ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद आनन-फानन में ठेकेदार की गाड़ी का चालक राधेश्याम उन्हें मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक राधेश्याम को भी गोलियां लगी है। घायल अवस्था में ही चालक राधेश्याम ने जयप्रकाश को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम तक पहुंचाया था।

 

बताया जा रहा है कि ज्योति दीपाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जयप्रकाश प्रसाद आज शाम करीब 5 बजे एनएच 104 पर चकिया थाना क्षेत्र के घासीपाकड़ गांव स्थित हॉट मिक्स प्लांट से अपनी इनोवा गाड़ी से चालक राधेश्याम के साथ चकिया बाईपास स्थित हैदराबाद बिरयानी हाउस गए थे।

 

वहां से जैसे ही बिरयानी लेकर आगे बढ़े कि काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो में से एक बदमाश ने पिस्टल से ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश मेहसी की तरफ भाग निकले। घायल होने के बावजूद चालक राधेश्याम ठेकेदार को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिग होम में ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

बताया जा रहा है कि वे डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर गांव के मूल निवासी थे। शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में भी उनका निवास है। यह भी बताया जा रहा है कि वे रियल स्टेट कारोबार से भी जुड़े थे। इनकी गाड़ी का चालक राधेश्याम घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भोड़हर गांव का निवासी बताया गया है।

 

 

वहां से जैसे ही बिरयानी लेकर आगे बढ़े कि काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो में से एक बदमाश ने पिस्टल से ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश मेहसी की तरफ भाग निकले। घायल होने के बावजूद चालक राधेश्याम ठेकेदार को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिग होम में ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS