ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रक्सौल: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया
By Deshwani | Publish Date: 14/4/2022 10:32:10 PM
रक्सौल: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाया गया

रक्सौल। अनिल कुमार। अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में शहर के कोईरीया टोला के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर में उनकी 131 वी जयंती सह विश्व ज्ञान दिवस  समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर नगरपालिका के  कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,बीडीओ संदीप सौरभ,मंच के संस्थापक मुनेश राम,सकलदेव राम,जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता,एमओ शैलेश कुमार,विक्की कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर व केक काट एक दूजे को मिठाई खिलाकर अपने संविधान निर्माता को याद किया।वही,हजारीमल उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट छात्रों ने शिक्षक रेयाज सिद्दीकी व मुकेश कुमार के नेतृत्व में आकर्षक परेड के बाद बाबा साहेब को सैल्यूट कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया।





माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद अधिकारियों व समाजसेवियों ने बाबा साहेब के जीवनी व आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया।ईओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब शोषित-पीड़ित व अभिवंचित वर्गों के साथ ही नारी उत्थान के सच्चे महानायक थे।उनके आदर्शों पर चलकर ही हम मजबूत भारत की नींव रख सकते है।उन्होंने देश की एकता व अखण्डता के लिए एक मजबूत लोकतांत्रिक संविधान की रचना की,जिसके सहारे हमारा देश,दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक धरोहर बना हुआ है।बीडीओ संदीप सौरभ ने उन्हें सच्चे राष्ट्रनायक व मूक मानवता की वाणी करार देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा हासिल कर देश के महानायक बने।वैसे ही हमें भी उनके बताये मार्ग का अनुशरण करते हुए समाज को शिक्षित बनाने होंगे।





मौके पर जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, एमओ विक्की कुमार,शैलेश कुमार(आदापुर),मंच के सकलदेव राम,राजेन्द्र राम,रविन्द्र कुमार,चंद्र किशोर पाल ने भी अपने-अपने विचार रखे।स्वक्ष रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह आदि ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दिया तथा एक दूजे के बीच मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सकलदेव राम ने किया।इधर,प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में भी बीडीओ संदीप सौरभ की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती समारोह आयोजित किया गया तथा उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें कृतज्ञ जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS