ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: कॉलेज में चलाया गया एड्स संबंधित जागरूकता अभियान
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2022 9:08:04 PM
रक्सौल: कॉलेज में चलाया गया एड्स संबंधित जागरूकता अभियान

रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से दो दिवसीय रेड रिबन कल्ब तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम यथा जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना, इसके रोकथाम व बचाव करने से है। 





एनएसएस के पदाधिकारी प्रो. प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. जयनारायण प्रसाद ने की। जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने एड्स के कारणों व लक्षणों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह एक वायरस जनित संपर्कीय संक्रमण युक्त असाध्य वैश्विक बीमारी है। इस दौरान स्वास्थ्य को उत्तम धन बताया। इस दौरान प्रो. चंद्रमा सिंह ने बताया कि यह एक असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त के आदान-प्रदान व संक्रमित मां के शिशुओं में होता है।  




वहीं कार्यक्रम के उपरांत प्रतियोगिता में बेहतर करने वालों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर प्रो. रमाशंकर प्रसाद, प्रो. जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रो. बिरेंद्र कुमार, प्रो. सफीउल्लाह, प्रो. नारद प्रसाद, प्रो. काजल कुमारी, प्रो. अमित साह, शर्मा प्रसाद, अमित कुमार, संजीत कुमार, चंचल कुमारी, रोहित कुमार, उज्ज्वल कुमार, कृष्णा प्रसाद, नीरज सिंह, विवेक कुमार व अमित ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS