ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
भारत-नेपाल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2022 9:06:19 PM
भारत-नेपाल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रक्सौल। अनिल कुमार। भारत नेपाल के बीच दोपक्षीय मैत्री सबंध को प्रगाढ़ करने के दृष्टिकोण से पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन और भारतीय महावाणिज्यदुतावास वीरगंज के संयुक्त तत्वावधान में भारत नेपाल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारत नेपाल सीमा रक्सौल के स्थित भारतीय राजदुतावास बंग्लो में आयोजित कार्यक्रम में भारत नेपाल के अधिकारी शामिल हुए।जहां पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक,पर्सा जिला नेपाल (वीरगंज) के डीएम उमेश ढ़काल,भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार और रक्सौल एसडीएम सूश्री आरती ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता में शामिल दर्जनों धावक दल को रवाना किया।धावक दल भारत नेपाल मैत्री पुल रक्सौल से दौड़ लगाते हुए वीरगंज बाईपास के रास्ते नगवा चौक होते हुए मुख्य सड़क से पुनः रक्सौल स्थित राजदुतावास बंग्लों  पहूंचे।जिनका मोनिटरिंग कन्सुल जेनरल शशिभूषण कुमार और वीरगंज नेपाल के सहायक जिलाधिकारी कर रहे थे।






इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले मेहसी निवासी नितेश कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनीश कुमार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रामगढवा के फैजुल्लाह अंसारी को डीएम मोतिहारी और कन्सुलेट जेनरल औफ इण्डिया नितेश कुमार और एसडीएम आरती तथा पर्सा डीएम उमेश ढ़काल ने मोमेन्टो देकर पुरष्कृत किया। इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा का कि शारिरिक फिटनेश के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इण्डिया खेलो इण्डिया के तहत आयोजित भारत नेपाल मैराथन दौड़ प्रतियोगिता से न केवल शारिरिक बिकास होगा बल्कि दोनो देश के बीच स्थापित मैत्री संबंध में और प्रगाढ़ता आएगी। 




वही पर्सा जिला नेपाल के डीएम उमेश ढ़काल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दोनो देश के खिलाडिय़ों में खेल के प्रति प्रोत्साहन बढ़ेगा साथ ही हम दोनो के बीच एकता का संदेश भी जाएगा।इस खेल से भारत नेपाल मैत्री का संदेश पुरी दुनिया को मिलेगा जो कि अटूट है।इस अवसर पर  व स्थानीय अधिकारियों में एसडीएम सुश्री आरती व एसडीपीओ सतीश सुमन के साथ एलआरडीसी रामदुलार राम, नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अवर निबंधक पदाधिकारी संतोष कुमार, इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, अंचलाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप  सौरभ के साथ-साथ महावाणिज्यदूत अधिकारी आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS