ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: 20 साल की इशरत खातून को ट्रेन से फेका, जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2022 9:55:53 PM
रक्सौल: 20 साल की इशरत खातून को ट्रेन से फेका, जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

रक्सौल। अनिल कुमार। जीआरपी थाना में कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गौवाबाड़ी गांव निवासी 20 साल की इशरत खातून को ट्रेन से फेंके जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आदापुर में इलाज करा रही पीड़िता के ब्यान पर दर्ज प्राथमिकी में कुंडवाचैनपुर थानाक्षेत्र के ही बड़कीचांद मोहन निवासी फसी अख्तर के पुत्र मो. शहबाज को आरोपी बनाया गया है। 





इसकी जानकारी देते हुऐ जीआरपी थानाध्यक्ष राज कुमार राम ने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है, लेकिन डेढ़ साल से उसका प्रेम प्रसंग शहबाज के साथ चल रहा था। उसके साथ वह बीते 17 फरवरी को मुम्बई भी चली गयी थी। वहां से लौटने के बाद 11 मार्च को वापस दोनो रक्सौल से ट्रेन में सवार होकर घर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही ट्रेन आदापुर से खुली उसके कथित प्रेमी से उसे ट्रेन से फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस मामले में रक्सौल रेल थाना में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS