ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
यूक्रेन से वापसी पर छात्र आशीष गिरि से मिलने मोतिहारी के राजाबाजार पहुंचे डीएम, अगरवा निवासी छात्र निसबाह के परिजन से मिले अधिकारिगण
By Deshwani | Publish Date: 1/3/2022 6:05:31 PM
यूक्रेन से वापसी पर छात्र आशीष गिरि से मिलने मोतिहारी के राजाबाजार पहुंचे डीएम, अगरवा निवासी छात्र निसबाह के परिजन से मिले अधिकारिगण

पीली टी शर्ट में छात्र आशीष गिरि से बातचीत करते डीएम शीर्षत कपिल अशोक। फोटो- देशवाणी।

 मोतिहारी। यूक्रेन में फंसे छात्रों में सबसे पहले अपने घर पहुंचे आशीष से मिलने डीएम शीर्षत कपिल अशोक पदाधिकरियों के साथ मंगलवार को उनके राजाबाजार स्थित निवास पर पहुंचे। आशीष गिरि नगदाहा सेवा समिति के संस्थापक मुन्ना गिरि के सुपुत्र हैं। जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

 

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों को बुलाने के लिए केन्द्र सरकार अपरेशन गंगा चला रही है। जिसके तहत आशीष रविवार को अपने घर सकुशल पहुंचे हैं।  डीएम श्री अशोक ने बताया कि अशीष यहां पहुंचने वाले पहले छात्र हैं। दूसरे छात्रों की भी वापसी हो रही है।

दूसरी तरफ शहर अगरवा के गली नम्बर 4 निवासी छात्र निसबाह भी यूक्रेन से सकुशल मोतिहारी वापसी हो रही है। इनके परिजन से मिलकर हालचाल जानने सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन अन्य अधिकारियों के साथ आज उनके अगरवा स्थित निवास पर पहुँचे।  

 आज जिलाधिकारी ,श्री शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यूक्रेन से घर वापस लौटे छात्र, आशीष गिरी, पिता -मुन्ना गिरी, पता -राजा बाजार, मोतिहारी का हालचाल जानने, छात्र के शहर के राजाबाजार स्थित निवास पहुंचे।



यूक्रेन के चर्णेवस्ति शहर में बुकोवियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी मे आशीष गिरि एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र है।

 यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के पश्चात भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रयास से आशीष गिरि दिनांक 27 फरवरी 2022 को 3:00 अपराह्न सकुशल अपने घर वापस लौटे।

 आशीष कुमार ने जिलाधिकारी महोदय को यूक्रेन से घर वापसी तक अपनी आपबीती सुनाई । उन्होंने बताया कि कितने कष्ट एवं परेशानी सहकर वे सकुशल अपने घर वापस लौटे हैं।

 

भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा सहायता कार्यों एवं उपलब्ध कराई गई बेहतर सुविधा के लिए आशीष गिरी ने बहुत-बहुत बधाई दी।

 वे अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं सगे संबंधियों से मिलकर काफी खुश हैं।

 इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर , अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मोतिहारी सदर व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी में अगरवा के निसबाह रहमत की भी हो रही स्वदेश वापसी-
आज जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के आदेशानुसार, श्री सौरभ सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर एवं श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता आपदा भ्रमण के दौरान यूक्रेन में फंसे मोतिहारी जिला के छात्र निसबाह रहमत, पिता- अफाक अहमद ,पता -आगरवा गली नंबर 4 मोतिहारी के निवास पर उनके परिवार वालों से हालचाल जानने पहुंचे। 

निसबाह रहमत के पिता ने बताया कि भारत सरकार, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से उनके बेटे की वतन वापसी के लिए प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बेटा की सकुशल घर वापसी के लिए ऊपर वाले से दुआ की जा रही है। बताया कि वे सभी लोग बेटा से सीधे संपर्क में बने हुए हैं। 

इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मोतिहारी सदर व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS