ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच की हुई महाबैठक
By Deshwani | Publish Date: 15/2/2022 9:23:27 PM
वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच की हुई महाबैठक

पटना। जितेन्द्र कुमार सिन्हा। वैशाली जिला इकाई पंच सरपंच संघ की अति महत्वपूर्ण महाबैठक हाजीपुर कचहरी मैदान कला मंच पर जिलाध्यक्ष ई प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 





महाबैठक में सभी 16 प्रखंड एवं जिला के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित 100 से अधिक निर्वाचित पंचायत ग्राम कचहरी जन- प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सर्व सुविधा संपन्न बनाने सशक्त, सशक्तिकरण, सफल संचालन हेतु गहरी विचार-विमर्श की गई।
वही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला को सर्वसम्मति स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद एमएलसी चुनाव के लिए वैशाली जिला से भावी प्रत्याशी उम्मीदवार घोषित किया गया।





प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि अंतिम सांस तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था शत - प्रतिशत जमीन पर लाने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।  उन्होंने कहा कि वैशाली जिलास्तरीय  कमिटी 51 सदस्यीय होंगी, जिसमें 25 पदाधिकारी बनाये जायेंगे, शेष का मनोनयन के लिए जिलाध्यक्ष अधिकृत होंगे। 





सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में  यह निर्णय लिया गया कि जब तक पंचायती राज विभाग का दिशा निर्देश पत्र नहीं मिलता तब तक सरपंच, उपसरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से खाता संचालित किया जायेगा। विकासात्मक कार्यों में पंच, सरपंच और उपसरपंच की भागीदारी सुनिश्चित होगी, न्याय मित्र, सचिवो का सभी कार्य दिवस पर उपस्थिति अनिवार्य रहेगा। ग्राम रक्षा दल सदस्यों की अनुशंसा सरपंच करेंगे। शासन प्रशासन से मांग किया गया है कि अविलंब संविधान का सम्मान कर पंचायत की स्वतंत्रता सहभागिता सहयोग सुनिश्चित करें। बैठक पश्चात् संघ शिष्टमंडल पूलिस अधिक्षक वैशाली से मुलाकात-वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच एवं पंच परमेश्वर को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।





वैठक में जिला पंचायत राज कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठे कर्मीगणों की उपेक्षा पूर्ण रवैया हेतु गहरा दुख व्यक्त किया। उक्त बैठक में राजेंद्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद यादव, वशिष्ठ कुमार निषाद, रीता देवी, मनोहर कुमकुम शर्मा, देवेन्द्र चौधरी, भूषण राय, अरविंद पासवान, भूपेंद्र मेहता, रामजन्म पाण्डेय, विद्या नन्द सिंह, राम औतार पासवान, राजेंद्र राय, मोहन मिश्र, अनिल राय, मोहम्मद अकरम, रिक्की रानी, रूनी देबी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप पासवान ने किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS