ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: बाल सुधार गृह से फरार 5 नाबालिगों को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से किया गया बरामद
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2022 11:58:55 PM
रक्सौल: बाल सुधार गृह से फरार 5 नाबालिगों को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से किया गया बरामद

रक्सौल। अनिल कुमार। स्थानीय स्टेशन पर तैनात जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने 5 ऐसे नाबालिग बच्चों को एक ट्रेन से बरामद किया है, जो कि बाल सुधार गृह से फरार बताए जा रहे हैं। 




उक्त बावत जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे गत 31 जनवरी को बाल सुधार गृह मोतिहारी से फरार हो गये थे, जिनकी तलाशी हो रही थी। इसी बीच गत रात्रि दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में जाँच के दौरान एक जेनरल बोगी में पाँच नाबालिगों को देख अपनी अभिरक्षा में लिया गया।



बरामद बच्चे में 12 वर्ष के 2 बच्चे व 13 वर्ष, 14 वर्ष एवं 15 वर्ष के एक-एक नाबालिग शामिल है। सभी बच्चों को फिल्हाल चाईल्ड लाईन को सौंपा गया है, जिन्हें मोतिहारी में पुनः बाल सुधार गृह में सौंप दिया जाएगा। मौके पर आरपीएफ के उप निरीक्षक संतोष मिश्रा, हवलदार छबीला पासवान, डीपीसी सत्येंद्र प्रसाद मंडल व सिपाही कमलेश पासवान आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS