ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: पटनी बैंक शाखा में विधायक व शाखा प्रबंधक ने पासबुक प्रिटिंग कियोस्क मशीन का किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2022 10:21:32 PM
रक्सौल: पटनी बैंक शाखा में विधायक व शाखा प्रबंधक ने पासबुक प्रिटिंग कियोस्क मशीन का किया उद्घाटन

रक्सौल। अनिल कुमार। रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पटनी शाखा में बुधवार को पासबुक प्रिंटिंग कियोस्क मशीन का बुधवार को सुगौली विधायक इंजीनियर शशि भूषण सिंह व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार अरुण ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर इस मशीन को ग्राहकों को समर्पित किया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने विधायक को बुके भी भेंट किया।विधायक ने कहा कि सेंट्रल बैंक देश की अग्रणी बैंक है।रामगढ़वा में इसकी तीन मुख्य शाखाएं हैं। पासबुक प्रिंटिंग मशीन के लग जाने से बैंक में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं होगी। सेंट्रल बैंक के किसी भी शाखा के ग्राहक यहां आकर पासबुक प्रिंट करा सकते हैं।






वही पटनी शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार अरूण ने बताया कि ग्राहक अपनी सुविधानुसार 24 घंटों में कभी भी ओटीपी या बारकोड के माध्यम से इस मशीन का इस्तेमाल कर अपनी पासबुक अपडेट कर सकेगें और अपनी बहुमूल्य कीमत समय की बचत कर सकेगें। उन्होंने कहा कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए जब भी बैंक कार्य में आवें तो मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।
 पासबुक प्रिंटिंग कि ओस्क मशीन लगाने का मुख्य श्रेय रिजनल मैनेजर अनिल अग्निहोत्री को जाता है।
उद्घाटन के मौके पर सहायक प्रबंधक रविंद्र चौधरी ,सुजीत कुमार, रंभा देवी ,मुरारी सिंह ,सुरेश राम, सीमा देवी आदि बैंक कर्मियों के साथ झुनू पांडेय, पूर्व मुखिया नुरुल ऐन, मनु सिंह,अमित सिंह,अर्जुन कुमार गिरी,बबलू सिंह इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS