ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
क्षेत्रीय युवाओं के लिए एसएसबी द्वारा निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स की शुरुआत
By Deshwani | Publish Date: 19/1/2022 10:17:05 PM
क्षेत्रीय युवाओं के लिए एसएसबी द्वारा निःशुल्क ड्राइविंग कोर्स की शुरुआत

रक्सौल। अनिल कुमार। नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2021- 22 के तहत एसएसबी 47 वीं वाहिनी के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की 22 सीमावर्ती बेरोजगार युवको के लिए  चलाये जा रहे 22 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ सी- समवाय हवाई अड्डा रक्सौल में प्रियव्रत शर्मा, कमांडेंट के निर्देशानुसार मनोज कुमार उप-कमांडेंट 47 वीं वाहिनी व अनिल कुमार सिन्हा, श्री कृष्णा कुमार साह, कृष्णा मोटर ड्राइविंग स्कूल नागा रोड रक्सौल के संस्थापक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर समवाय कमांडर निरीक्षक राजनन्दन कुमार, उप-निरीक्षक, पंकज कुमार, ट्रेनर संतोष प्रसाद, कमलेश ठाकुर व अन्य एसएसबी कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमो का विशेष ध्यान रखा गया। 






उप-कमांडेंट ने कोर्स शुभारम्भ के दौरान अवगत कराया कि 47 वी वाहिनी एसएसबी अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ–साथ स्थानीय जनता के लिए अपने जिम्मेदारी के इलाके में विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है जैसे निःशुल्क मेडिकल सिविक एक्शन, पशु सिविक एक्शन कार्यक्रम, कंप्यूटर कोर्स, मोटर ड्राइविंग कोर्स, ब्युटीसियन, सिलाई इत्यादि, जिसका उद्देश्य है की इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गाँव के युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके और उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके। 





इस 22 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ड्राइविंग सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा व प्रशिक्षण के समाप्ति के पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कराया जायेगा। साथ ही साथ सभी प्रशिक्षुओ को टी-शर्ट, कैप, नोट बुक, कलम, और सड़क संकेत कैलेंडर इत्यादि भेट की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS