ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रामगढ़वा: व्यवसायी हत्याकांड में सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव में मदद करने का दिया आश्वासन
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2022 9:09:07 PM
रामगढ़वा: व्यवसायी हत्याकांड में सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव में मदद करने का दिया आश्वासन

रक्सौल। अनिल कुमार। रविवार को देर संध्या रामगढ़वा दही बाजार के दाल व्यवसायी शम्भू प्रसाद (नौनियार) के छोटे पुत्र अजीत कुमार को थाना क्षेत्र के मंझरिया स्तिथ सड़कों पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। खबर की जानकारी मिलते ही दूसरे दिन रामगढ़वा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण लोकसभा के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मृतक पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस अवसर पर इन्होंने इस परिवार को हर संभव कानूनी सहायता और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। 







सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने  रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को अपराधियों की शीघ्र पहचान करने और मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मामलों में किसी भी सूरत में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले पर वे स्वयं नजर बनाए हुए हैं। इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अब पुरानी व्यवस्था नहीं रह गई है। अब न्याय के साथ विकास मे विश्वास करना होगा। इस मामले में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर वे अपने स्तर से बड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।
 





 उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मंगल और बुधवार को फिर से रामगढ़वा आएंगे। और पुलिस कार्रवाई की समीक्षा भी करेंगे। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ नहीं होने पर उनके द्वारा इस मामले को हाई लेवल तक ले जाया जाएगा। थानाध्यक्ष से इन्होंने स्थानीय अपराधियों को हवालात में लेकर पूछताछ करने व आवश्यकता पड़ने पर जेल भेजने की बात कही।
     





वही प्रखंड व्यवसाय के चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष प्रभु प्रसाद ने सभी व्यवसायियों के साथ मृतक के परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। उसके बाद शोक व्यक्त की। व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को दिन भर बंद रखा। अध्यक्ष ने कहा कि व्यवसाय की हत्याकांड में पुलिस प्रशासन अपराधियों को उजागर कर नही पकड़ते है तो प्रखंड के सभी व्यवसायी लोग एनएच ए 28 सड़कों पर उतकर चक्का जाम किया जाएगा।





इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स व्यवसाय संघ अध्यक्ष प्रभु प्रसाद, द्बारिका प्रसाद,महासचिव ब्रजेश गुप्ता,भाजपा के रक्सौल जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत, शंभू प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद,उपप्रमुख अरविन्द पांडेय,
पूर्व प्रमुख पति विशाल गुप्ता, पूर्व उपप्रमुख सुरेश प्रसाद,प्रेम यादव, मुखिया शेख वहाब,देवानंद शर्मा,सरपंच मुन्ना कुमार,मुसा मियां,विनोद यादव, मुकेश कुमार यादव,मिथलेश पासवान,नारायण गुप्ता, कुणाल गुप्ता,अरूण गुप्ता,
प्रदीप गुप्ता, रिषु तिवारी, नीतेश गुप्ता,योगी प्रसाद, मनोज प्रसाद इत्यादि सैकड़ों व्यवसायी लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS