ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: विभागीय परीक्षा में पदोन्नति मिलने पर दिया गया सम्मान
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2022 9:15:10 PM
रक्सौल: विभागीय परीक्षा में पदोन्नति मिलने पर दिया गया सम्मान

रक्सौल। अनिल कुमार। स्टेशन पर कार्यरत 6 कर्मियों का विभागीय परीक्षा में पदन्नोती मिलने पर उनका सम्मान किया गया। रक्सौल के 6 रेल कर्मी को 1900 ग्रेड पे से 2000 ग्रेड पे में पदोन्नती मिली है। इसको लेकर स्टेशन परिसर स्थित वाणिज्य निरीक्षक संजय कुमार के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी कर्मियों को उनके आगे के कार्यकाल के लिए अग्रिम बधाई दी गयी। 






एसएस अनिल सिंह ने बताया कि नयी जिम्मेवारी मिलना अच्छी बात है, लेकिन आप लोगों की अब जिम्मेवारी पहले से बढ़ गयी है। उसके हिसाब से काम करना है और रेलवे के माध्यम से यात्री सेवा में हमेशा तत्पर रहना है। वहीं डीसीआई संजय कुमार ने सभी 6 कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आगे की नयी जिम्मेवारी को लेकर बधाई दी। यहां बता दे कि रक्सौल परिचालन विभाग के 5 व वाणिज्य विभाग के 1 कर्मचारी को पदन्नोती मिली है। जिसमें वाणिज्य विभाग के चन्द्रकिशोर सिंह के साथ परिचालन विभाग के राजन कुमार दूबे, जय बहादूर, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार शामिल है। अब इन्हे व्यवहारिक प्रशिक्षण के बाद वाणिज्य सह टिकट लिपीक के पद की जिम्मेवारी मिली है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS