ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: थानाध्यक्षों के साथ प्रशिक्षु आईपीएस चंद्र प्रकाश ने की बैठक
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2022 9:44:53 PM
रक्सौल: थानाध्यक्षों के साथ प्रशिक्षु आईपीएस चंद्र प्रकाश ने की बैठक

रक्सौल। अनिल कुमार। कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इस लिए सरकार के द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन को सभी थानाध्यक्ष के द्वारा पालन कराना है। चौक-चौराहों पर मास्क का जांच करना है उक्त बातें अनुमंडल परिसर स्थित एसडीपीओ कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस चंद्र प्रकाश ने कही। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी चंद्र प्रकाश ने निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखेंगे। 






वहीं सभी वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया। वहीं इसके साथ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निभाने व बेहतर तरीके से थाना का संचालन करने का निर्देश दिया। अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती में तेजी बनाये रखने का भी उन्होंने सख्त निर्देश दिया। वहीं एएसपी ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस बल शराबबंदी पर विशेष ध्यान देते हुए शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने, शराब जब्त करने व शराबियों पर नकेल कसें। 




जबकि विभिन्न कांडो का समीक्षा करने के बाद उन्होंने मामलों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश उन्होंने दिया। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS