ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
कोविड-19: 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू
By Deshwani | Publish Date: 3/1/2022 8:55:50 PM
कोविड-19: 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू

रक्सौल। अनिल कुमार। रक्सौल के विभिन्न सात उच्च विद्यालयों के प्रांगण में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को कोविन वैक्सीन  का प्रथम डोज दिया गया। जिसके लिए एक आदर्श टीकाकरण केंद्र हरदिया पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदिया में बनाया गया है, जिसका शुभारंभ एसडीएम सुश्री आरती की अध्यक्षता में  प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। फिर किशोरी सलोनी कुमारी को कोवैक्सिन का प्रथम टीका देकर प्रतिरक्षण की शुरुआत की गई। 






इसके साथ ही विद्यालय के प्रतिरक्षित किशोर-किशोरियों को फाईल फोल्डर, डायरी, पेन, मास्क, सैनीटाइजर व टॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।इसके साथ सात उच्च विद्यालयो में धनगढ़वा कौड़िहार के सेनवरिया उच्च विद्यालय,नुनिया डीह उर्दू, सेमरी,सौंनाहा,सिसवा,हरैया उच्च विद्यालय में भी यह कार्यक्रम किया गया। 




इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस व आईपीएस अधिकारियों में अनिशा श्रीवास्तव, अंकित सोनी, अरुतेश शुक्ला, वर्गीशा जोशी, विनोद सी., जिगनी फुंडस, कावली मेघना, मेरालीन सी. दास, रवि मीणा, सास्वत त्रिपुरारी व उत्कर्ष के साथ अनुमंडल पदाधिकारी आरती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी चंद्र प्रकाश, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.  एस. के. सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीडीपीओ रीमा कुमारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी एम. के. मेहता, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, मुखिया कबीर आलम, सरपंच लक्ष्मण चौरसिया, टीकाकरण दल के एएनएम सोनम कुमारी, संध्या भारती, वेरिफायर राकेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार, ईएमटी छात्र राहुल गुप्ता, अनूप कुमार, तान्या प्रवीण, टक्कलूम व पैक्स अध्यक्ष बृज भूषण पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS