ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
रक्सौल: रामगढ़वा और छौड़ादानों प्रखण्ड पंचायत समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
By Deshwani | Publish Date: 1/1/2022 10:27:49 PM
रक्सौल: रामगढ़वा और छौड़ादानों प्रखण्ड पंचायत समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

रक्सौल। अनिल कुमार। अनुमंडल सभागार में रामगढ़वा, छौड़ादानों प्रखण्ड पंचायत समिति का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुश्री आरती ने पर्यवेक्षक सह डीएओ चन्द्रदेव प्रसाद की निगरानी व अपर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इस चुनाव के दौरान प्रथम चरण में पंसस का शपथ ग्रहण हुआ।उसके बाद प्रखण्ड प्रमुख व उपप्रमुख के दो-दो दावेदारों अपना-अपना नामजदगी कपरच दाखिल किया।रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पद पर कांता देवी पति श्रीकांत दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान प्रमुख रीता देवी को पराजित कर प्रमुख पद पर काबिज हुई।





निर्वाचित प्रमुख कांता देवी को 16 व निवर्तमान प्रमुख रीता देवी को 8 मत प्राप्त हुए ।वही अरविंद पांडेय रामगढ़वा उप प्रमुख पद पर काबिज हुए ।उन्हें 13 मत प्राप्त हुए व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका देवी को 11 मत प्राप्त हुए।विजेता प्रमुख व उपप्रमुख को एसडीओ आरती ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।  वही छौड़ादानों प्रखण्ड प्रमुख के इस चुनाव में पूर्व मंत्री सह जदयू नेता बिरेन्द्र प्रसाद सिंह कुशवाहा,पूर्व मुखिया मथुरा राम,हरेन्द्र प्रसाद यादव,अनिल प्रसाद यादव जैसे लोगों की भी अहम भूमिका रही। 




स्क्रूटनी के बाद अंत समय तक बनी उन्हापोह की स्थिति में सुनीता देवी पति धीरेन्द्र यादव उर्फ फौजी प्रखण्ड प्रमुख के रूप में एक वोट से निर्वाचित घोषित हुई।विजेता प्रमुख को कुल दस मत प्राप्त हुए,जबकि उपविजेता सह निवर्तमान प्रमुख रामएकबाल प्रसाद यादव को नौ मतों पर संतोष करना पड़ा।वही,उपप्रमुख के रूप में संगीता कुमारी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी गायत्री देवी से एक मत से उपप्रमुख पद पट निर्वाचित घोषित की गई।मौके पर              अनिल दुबे,शशी कांत दुबे,ध्रुव प्रसाद यादव,अरशद मुखिया,मुखिया ओमप्रकाश यादव,राजू चंचल,भोला सहनी, पप्पू यादव, राम तपस्या यादव,जितेंद्र यादव,शैलेश कुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह,भोला सहनी, कृष्णा प्रसाद यादव,राकेश कुमार,सुधीर कुमार यादव सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS