ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
BUSICON का वार्षिक सम्मेलन मशहूर सर्जन डॉ आशुतोष शरण के सौजन्य से पहली बार मोतिहारी में, जुटे हैं देशभर के नामी चिकित्सक
By Deshwani | Publish Date: 25/12/2021 6:00:00 PM
BUSICON का वार्षिक सम्मेलन मशहूर सर्जन डॉ आशुतोष शरण के सौजन्य से पहली बार मोतिहारी में, जुटे हैं देशभर के नामी चिकित्सक

BUSICON का वार्षिक सम्मेलन मोतिहारी के शरण कम्पलेक्स में। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। अमित कुमार गुड्डू की रिपोर्ट। BUSICON (यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की बिहार इकाई) का वार्षिक सम्मेलन पहली बार मोतिहारी में हो रहा है। जिसके ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयर पर्सन बने हैं बिहार के मशहूर सर्जन डॉ आशुतोष शरण। जिसमें देश के नामी-गिरामी सर्जन जुटे हुए हैं।

 

कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते (पहली पक्ति में बाएं से ) डॉ तबरेज अजीज, डॉ आशुतोष शरण व डॉ अजय कुमार। फोटो- देशवाणी।

शहर के लोगों का मानना है कि इस तरह का सम्मेलन इस जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है। साथ ही यह गौरव की अनुभूति करने का लम्हा भी है। यह भी कि जिले में बढ़ रहे प्रोस्टेट के मरीजों की सफल सर्जरी भी नई तकनीक द्वारा हो सकेगी। इस सम्मेलन में नवजात बच्चों के पेशाब संबंधी परेशानी की जटिलताओं व उसके समाधान पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि 12 महीने तक बच्चों के जननांग की सर्जरी करना ठीक होता है। दो से तीन साल की उम्र में मनोवैज्ञानिक परेशानियां उत्पन होना देखा गया ह


इस सम्मेलने लिए शरण कम्लेक्स स्थित कान्फ्रेंस हॉल को वेन्यू बनाया गया है। चिकित्सकों के वेलकम के लिए शरण नर्सिंग के आगे एक आकर्षक तोरण द्वार भी बनाया गया है।


 24 दिसंबर से शुरू हुए इस सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को शरण नर्सिंग होम में किडनी के प्रोस्टेट सर्जरी अभियान (Surgery Operation) का लाइव प्रसारण हो रहा है। डॉ शरण ने बताया कि मरीज के प्रोस्टेट बाइपोलर टीयूआरपी सर्जरी मुफ्त हुई है। जिसकी लागत करीब डेढ़ लाख आती है। सम्मेलने के लिए यूरोलॉजी सोसयटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय मुख्य अथिति के रूप में मौजूद हैं। 


किडनी की सर्जरी का हो रहा लाइव प्रसारण। फोटो- देशवाणी।

यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई का वार्षिक सम्मेलन पूर्वी चंपारण में दो दिनों से चल रहा है। पहले दिन का उद्घाटन सत्र संध्या 7:00 बजे से राम भवन राम रिसोर्ट में अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार पूर्वी चंपारण पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा डॉ आशुतोष शरण डॉ रणवीर सिंह के हाथों से दीप प्रज्वलित कर हुआ। 


शनिवार को दूसरे दिन का पहला सत्र जिसमें शरण नर्सिंग होम में लाइव सर्जरी कर कॉन्फ्रेंस हॉल में सीधा प्रसारण देखकर डॉक्टरों द्वारा डिस्कशन कार्यक्रम रखा गया।  मूत्र रोग पर अपने अपने विचार रखते हुए बाहर से आए डॉक्टरों ने अपनी भी जानकारी साझा की।

 आज जो ऑपरेशन हुआ जिसका लाइव टेलीकास्ट हुआ। जिसमें प्रोस्टेट सर्जरी बाइपोलर टीयूआरपी जिसका ऑपरेशन डॉ राजेश तिवारी हेड ऑफ डिपार्टमेंट यूरो इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान पटना द्वारा किया गया

सर्जरी की सफलता के बाद डॉ अजय ने की बातचीत-

सर्जरी अभियान की सफलता के बाद डॉ राजेश तिवारी से इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार ने बातचीत की। सफलता के लिए धन्यवाद भी दिए। लिहाजा यह भी पूछा कि इस सर्जरी के लिए मरीजों पर कितने खर्च आएंगे‍?


 मूत्र रोग पर अपने अपने विचार रखते हुए बाहर से आए डॉक्टरों ने अपनी भी जानकारी साझा की।

 आज जो ऑपरेशन हुआ जिसका लाइव टेलीकास्ट हुआ। जिसमें प्रोस्टेट सर्जरी बाइप


दूसरी सर्जरी किडनी स्टोन मिनी पी सी अन एल डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा पटना द्वारा किया गया। जबकि तीसरा किडनी स्टोन स्टैंडर्ड पीसीएनएल डॉ पीके सिन्हा पटना द्वारा किया गया।

सिस्टोस्कॉपी दूरबीन से पेशाब के रास्ते में पेशाब की थैली की जांच डॉ श्याम बाबू प्रसाद पटना ने की। आरआईआरएस से किडनी के पत्थर का इलाज डॉक्टर सुदीस पटना द्वारा किया गया।

 

इस सेशन का संचालन डॉ आशुतोष शरण डॉक्टर, निखिल शरण व डॉक्टर ओमर तबरेज ने किया।


इस समारोह में उपस्थित बाहर से आए चिकित्सकों ने चंपारण की धरती की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इस आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। आयोजन समिति के चेयरपर्सन डॉ आशुतोष शरण कोषाध्यक्ष डॉ मंजर नसीम की बड़ी भूमिका रही।

 

आयोजन को सफल बनाने में समारोह में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र सिंह वाराणसी डॉक्टर आरपी सिंह प्रेसिडेंट भूसी डॉ विजय कुमार पूर्व विभागाध्यक्ष आईजीआईएमएस डॉ शैलेश कुमार सिन्हा पीएमसीएच डॉ अंशुमान अंशु पटना लोगों ने सभी स्वजनों को सारे ऑपरेशन की जटिलता से अवगत कराया। बच्चों के पेशाब संबंधित रोगों पर आज विस्तार से मंथन किया गया। इसमें डॉक्टर एस के शाही मुजफ्फरपुर डॉक्टर पद्माकर सिंह बेगूसराय डॉक्टर कुमार रोहित पटना डॉक्टर हिदायतुल्लाह बेतिया ने अपने विचार रखे और नई नई बीमारी और उनके उपचार के बारे में सूचना साझा किया आज मोतिहारी के मशहूर सज्जनों की टीम डॉक्टर तबरेज अजीज डॉक्टर आरके झा डॉक्टर एस प्रसाद डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता डॉ मंजर नसीम ने अपना सहयोग दिया डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शरण नर्सिंग होम के सभी स्टाफ एवं डॉ प्रवीण डॉक्टर जैनेंद्र मिथिलेश निराला विकास कुमार सिंह जटाशंकर सुनील कुमार यादव किरण कुमार एवं लालबाबू साहनी का धन्यवाद दीया और उनके अथक परिश्रम के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया सफल बनाने में कोआर्डिनेशन अमित कुमार श्रीवास्तव गुड्डू ने भी बहुत अच्छा योगदान दिया जिसके लिए पूर्व संध्या पर एक सांस्कृतिक आयोजन किया गया था जिसमें मोतिहारी के करमा डांस क्लासेस की निर्देशिका अपनी टीम के साथ बहुत मन भावत डांस की प्रस्तुति की वहीं दूरदराज से आए हुए दुर्लभ वाद्य यंत्र का प्रदर्शन करते हुए उदय सिन्हा पटना निर्मल खन्ना मुजफ्फरपुर रंजन सहाय कुंदन  मोतिहारी  भरपूर मनोरंजन किया



 यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई की वार्षिक सम्मेलन पूर्वी चंपारण में दो दिनों से चल रहा है पहले दिन का उद्घाटन सत्र संध्या 7:00 बजे से राम भवन राम रिसोर्ट में अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार पूर्वी चंपारण पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा डॉ आशुतोष शरण डॉ रणवीर सिंह शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर हुआ आज दूसरे दिन का पहला सत्र जिसमें शरण नर्सिंग होम में लाइव ऑपरेशन कर  कॉन्फ्रेंस हॉल में सीधा प्रसारण देखकर डॉक्टर द्वारा डिस्कशन कार्यक्रम रखा गया मूत्र रोग पर अपने अपने विचार रखते हुए बाहर से आए डॉक्टरों ने अपनी भी जानकारी साझा की आज जो ऑपरेशन हुआ जिसका लाइव टेलीकास्ट हुआ जिसमें प्रोस्टेट सर्जरी बाइपोलर टी यू आर पी जिसका ऑपरेशन डॉ राजेश तिवारी हेड ऑफ डिपार्टमेंट यूरो इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान पटना द्वारा किया गया




 दूसरा ऑपरेशन किडनी स्टोन मिनी पी सी अन एल डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा पटना द्वारा किया गया तीसरा किडनी स्टोन स्टैंडर्ड पीसीएनएल डॉ पीके सिन्हा पटना द्वारा किया गया सिस्टोस्कॉपी दूरबीन से पेशाब के रास्ते में पेशाब की थैली की जांच डॉ श्याम बाबू प्रसाद पटना किया गया आर आई आर एस से किडनी के पत्थर का इलाज डॉक्टर सुदी स पटना द्वारा किया गया इस सेशन का संचालन डॉ आशुतोष शरण डॉक्टर निखिल शरण डॉक्टर ओमर तबरेज ने किया



 इस समारोह में उपस्थित बाहर से आए चिकित्सकों ने चंपारण की धरती की बुरी बुरी प्रशंसा करते हुए इस आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया आयोजन समिति के चेयरपर्सन डॉ आशुतोष शरण कोषाध्यक्ष डॉ मंजर नसीम की बड़ी भूमिका रही आयोजन को सफल बनाने में समारोह में उपस्थित विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र सिंह वाराणसी डॉक्टर आरपी सिंह प्रेसिडेंट भूसी डॉ विजय कुमार एक्स एच ओ डी आई जी आई एम एस डॉ शैलेश कुमार सिन्हा पीएमसीएच डॉ अंशुमान अंशु पटना लोगों ने सभी स्वजनों को सारे ऑपरेशन की जटिलता से अवगत कराया बच्चों के पेशाब संबंधित रोगों पर आज विस्तार से मंथन किया गया इसमें डॉक्टर एस के शाही मुजफ्फरपुर डॉक्टर पद्माकर सिंह बेगूसराय डॉक्टर कुमार रोहित पटना डॉक्टर हिदायतुल्लाह बेतिया ने अपने विचार रखे और नई नई बीमारी और उनके उपचार के बारे में सूचना साझा किया आज मोतिहारी के मशहूर सज्जनों की टीम डॉक्टर तबरेज अजीज डॉक्टर आरके झा डॉक्टर एस प्रसाद डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता डॉ मंजर नसीम ने अपना सहयोग दिया डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शरण नर्सिंग होम के सभी स्टाफ एवं डॉ प्रवीण डॉक्टर जैनेंद्र, मिथिलेश निराला, विकास कुमार सिंह, जटाशंक,र सुनील कुमार यादव, किरण कुमार एवं लालबाबू साहनी को धन्यवाद दिया और उनके अथक परिश्रम के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद भी दिया।

सम्मेलने को सफल बनाने में कोआर्डिनेशन अमित कुमार श्रीवास्तव गुड्डू ने भी बहुत अच्छा योगदान दिया।

सांस्कृतिक संध्या पर जानेमाने म्यूजिक कंपोजर रंजन सहाय भी हुए शामिल-

पूर्व संध्या पर एक सांस्कृतिक आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर रंजन सहाय भी शामिल हुए। जिसमें मोतिहारी के करमा डांस क्लासेस की निर्देशिका अपनी टीम के साथ बहुत मन भावत डांस की प्रस्तुति की। वहीं दूरदराज से आए हुए दुर्लभ वाद्य यंत्र का प्रदर्शन करते हुए उदय सिन्हा पटना निर्मल खन्ना मुजफ्फरपुर के साथ बिहार के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर रंजन सहाय, तबलावाद सह संगीत शिक्षक कुंदन वत्स मोतिहारी ने अपनी अदभूत कला बारीकियों  से चिकित्सकों का मन मोह लिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS