ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
नरकटियागंज: वित्तीय साक्षरता शिविर गौनाहा में संपन्न
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2021 9:31:51 PM
नरकटियागंज: वित्तीय साक्षरता शिविर गौनाहा में संपन्न

साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को दी गई वित्तीय जानकारी।


नरकटियागंज/देशवाणी। नाबार्ड के वितीय समावेशन कोष एफआईएफ के तत्वावधान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जमुनिया शाखा ने बरवा गाँव मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 




इसका मुख्य उद्देश्य केंद्रीय बैंक के आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करके लोगों को बैंकिंग के विभिन्न तरीकों, सुरक्षा मानकों, शिकायत निवारण की जानकारी उपलब्ध कराना है। लोगों को आसानी से कैसे बैंक सेवा उपलब्ध हो तथा उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचाया जाए। इसपर आमजन को जागरुक करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में लोगों को बैंक में खाता खोलना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी। 





जमुनिया शाखा प्रबंधक विन्दा यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए  बताया कि हमेशा अधिकृत संस्थाओं से ही ऋण लें। व्यक्ति ऋण लें तो अपनी देय मासिक किस्त और देय राशि का भुगतान समय से करते रहे, जिससे सिविल स्कोर खराब न हो एवं कभी भी बैंक से ऋण लेने में उन्हे कठिनाई का सामना ना करना पड़े। जिला कोऑर्डिनेटर शनि सिंह ने बताया कि बैंक से ऋण लेने में सिविल स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सिविल एक तरह कि क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी है। 





कोई भी अधिकृत संस्थान आवेदक को लोन देने से पहले जोखिम का मूल्यांकन करने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर की जांच करता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना आवश्यक है। शिविर में 10 लोगो को बीमा भी किया गया। इस दौरान कैशियर विनय कुमार, विक्रांत सिंह, बीसी इंद्रजीत शर्मा, इरशाद  आलम, उत्तम सरकार, बेलास कुमार, सर्वेश कुमार जीविका से स्नेहा, अमरावती, गुड़िया बिट्टू के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS