ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की टीम रक्सौल एवं सुगौली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त घाट निर्माण हेतु सर्वे के लिए आई
By Deshwani | Publish Date: 11/10/2021 8:44:17 PM
नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की टीम रक्सौल एवं सुगौली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त घाट निर्माण हेतु सर्वे के लिए आई

रक्सौल। अनिल कुमार। सांसद प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के अनुशंसा एवं प्रयास से नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की टीम रक्सौल एवं सुगौली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त घाट निर्माण तथा मोक्ष धाम निर्माण हेतु सर्वे के लिए आई। यह निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत होगा। इस निर्माण से आम जनता तथा छठ एवं पूजा व्रतियों को काफी सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही मोक्ष धाम का निर्माण विद्युतीकरण एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। 





इन योजनाओं के कार्यान्वयन के प्रयास के लिए कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों ने सांसद के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। खुशी जाहिर करने वालों में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष वरुण सिंह,  शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक  प्रो. (डॉ.) अनिल  कुमार सिन्हा, निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, प्रो. मनीष दुबे, राज किशोर राय, राजकुमार गुप्ता, राम गोपाल खंडेलवाल,गणेश यादव,अशोक पांडे, संजय संजू, अंकुर चौधरी, ज्योति नारायण चौधरी, अरविंद सिंह, धर्मराज साह सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता गण थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS