ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
बेतिया के 49 आदतन अपराध कर्मियों के विरूद्ध हुई सीसीए की कार्रवाई, किया गया थाना बदर
By Deshwani | Publish Date: 2/10/2021 6:13:55 PM
बेतिया के 49 आदतन अपराध कर्मियों के विरूद्ध हुई सीसीए की कार्रवाई, किया गया थाना बदर

बेतिया। हृदयानन्द सिंह यादव। पंचायत आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के 49 आदतन अपराध कर्मियों के विरूद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा-03 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें थाना बदर कर दिया गया है। उक्त 49 अपराध कर्मी पंचायत निर्वाचन की समाप्ति तक प्रतिदिन पूर्वाह्न ग्यारह से बारह बजे एवं अपराह्न पाँच से छः बजे के बीच संबंधित थाना में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।


 
 
 
अपराध कर्मी धर्मेन्द्र बीन, पिता-मनेजर बीन, साo नौरंगिया, थाना-नौरंगिया को जगदीशपुर ओ.पी. में प्रतिदिन निर्वाचन समाप्ति तक जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसी तरह चन्द्रभूषण तिवारी पिता-स्व. जगदीश तिवारी सा. बड़गांव, थाना-बगहा को श्रीनगर थाना, नंदजी कुमार पिता-स्व. रामदास भगत सा0 बनकटवा, वार्ड सं. 29 थाना-बगहा को श्रीनगर थाना, शशिभूषण तिवारी उर्फ झुलन तिवारी पिता-स्व0 जगदीश तिवारी, सा. बड़गांव, थाना-बगहा को श्रीनगर थाना, तुलसी साह पिता-पलटन साह सा0 नवका टोला बड़गांव को श्रीनगर थाना में प्रतिदिन जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

 
 
 
 
 
 
वहीं मोहन उरांव पिता-स्व. गोपालजी उरांव सा0 महुआ, थाना-सेमरा को जगदीशपुर ओपी, राजा राम उरांव पिता-स्व. कहरू उरांव सा. महुआ थाना-सेमरा को जगदीशपुर ओपी, रामजी उरांव पिता-स्व. जंगी उरांव सा. महुआ थाना-सेमरा को जगदीशपुर ओपी, स्वामीनाथ उरांव पिता- द्वारिका उरांव सा. महुआ थाना-सेमरा को जगदीशपुर ओपी, भटुमन बीन, पिता-चन्द्रिका बीन, सा. भानपुर टेसरहिया, थाना-बथवरिया को बेतिया मुफस्सिल थाना, आनंद राय उर्फ राधेश्याम राय पिता-स्व. शिवपूजन राय, सा0 बीबी बनकटवा थाना-बथवरिया को बेतिया मुफस्सिल थाना, बाढ़ू यादव पिता-बिचण्डी यादव, सा0 जमुनिया, थाना-बथवरिया को बेतिया मुफस्सिल थाना, ललन राम पिता-असेया राम, सा0 चन्द्राहा रूपवलिया, थाना-बथवरिया को बेतिया मुफस्सिल थाना, मनोज मिश्रा पिता-ऋसेश्वर मिश्र, सा. कोइरपट्टी, थाना-ठकराहां को नगर थाना, बेतिया, महेश उरांव पिता ठगर उर्फ ठगही उरांव सा0 शिवनाहा थाना-वाल्मीकिनगर को नगर थाना, बेतिया, जीतन नट, पिता-स्व. सफीक नट, सा. सिगाड़ी मुड़िला, थाना-रामनगर को मझौलिया थाना, मोहन सर्राफ पिता-स्व. मोहन सर्राफ सा. सिंगाड़ी मुड़िला थाना-रामनगर को मझौलिया थाना, रमेश बीन पिता-किशुन बीन सा. भैसहिया साठी टोला, थाना-पिपरासी, जिला-पश्चिम चम्पारण को सहोदरा थाना, लोरिक महतो उर्फ लोरिक धांगड़ पिता-रामचन्द्र धांगड़, सा0 मझौवा धंगड़ टोली, थाना-चौतरवा को श्रीनगर पूजहां थाना, रामशंकर राम पिता-स्व. मंगरू राम, सा0 पतिलार मौजे टोला थाना चौतरवा को श्रीनगर पूजहां थाना, कमलेश राम पिता स्व0 लालबिहारी राम, सा0 बिलासपुर, थाना-रामनगर को श्रीनगर पूजहां थाना, अनील साह पिता-हरि साह सा0 धनरपा, थाना-रामनगर को श्रीनगर पूजहां थाना में पंचायत निर्वाचन समाप्ति तक प्रतिदिन दो बार जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।सी तरह दिनेश यादव, पिता-कपिलदेव यादव, सा0 बहुअरवा, थाना-शनिचरी ओ.पी. को इनरवा थाना, भुनेश्वर मुखिया, पिता-स्व. गुजा मुखिया, सा0 बैजुआ नवका टोला, थाना-श्रीनगर पुजहां को लौकरिया थाना, अशोक तिवारी पिता-स्व. विश्वनाथ तिवारी, सा0 पूजहां ब्रहम्ण टोली, थाना- श्रीनगर पूजहां को लौकरिया थाना, सुरेश शर्मा, पिता-स्व0 रामटहल शर्मा, सा0 रनहां मिस्त्री टोला, थाना-श्रीनगर पूजहां को लौकरिया थाना, रामभज्जु चौधरी पिता-पंडित चौधरी, सा0 श्रीनगर टांड टोला, थाना-श्रीनगर को लौकरिया थाना, कन्हैया कुमार पिता-सुशील प्रसाद, सा0 इलमराम चौक, थाना-बेतिया नगर को शिकारपुर थाना, रामेश्वर उर्फ गोलू कुमार गुप्ता पिता-बुद्धदेव प्रसाद, सा0 समाहरणालय चौक, थाना-बेतिया नगर को मटियरिया थाना, नारद उर्फ कृष्णा पटेल, पिता-स्व. सीताराम पटेल, सा. दुर्गा नगर, थाना-बेतिया नगर को शिकारपुर थाना, सज्जाद अंसारी, पिता- स्व. याकूब अंसारी, सा. डिही ढबेलवा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, शिवनाथ महतो पिता स्व. गणेश महतो सा. लक्ष्मीपुर टोला गोबरधनी थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, रूस्तम अंसारी पिता-स्व0 याकुब अंसारी सा0 डिही ढबेलवा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, लालबहादुर यादव, पिता-सुखाड़ी यादव, सा. चौमुखा, थाना-योगापट्टी को धनहा थाना, सुनील चौधरी पिता- चनर चौधरी, सा. बगही लमुईया टोला, थाना-बैरिया को पिपरासी थाना, ओसियर चौधरी, पिता-स्व0 गणेश चौधरी, सा. पतरखा, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, ददन यादव पिता-शंकर यादव सा. गुरवलिया, थाना मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, सत्येन्द्र पाण्डेय पिता-स्व0 परशुराम पाण्डेय, सा. खैरटिया, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, कन्हैया पासी, पिता-ढ़ोढ़ा पासी सा0 गुरवलिया, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, अखिलेश राय, पिता-गौरी शंकर राय, सा. छावनी, थाना-मनुआपुल ओ.पी. को इनरवा थाना, शेख इरसाद पिता-शेख मंसूर सा. शेख धुरवा, थाना-मनुआपुल को इनरवा थाना, सोमारी यादव, पिता-शंकर यादव, सा0 गुरवलिया, थाना-मनुआपुल को इनरवा थाना, प्रभात साह पिता-भुनेश्वर साह, सा0 डुमरा हाल मो. टिकुलिया, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, शेख एकबाल उर्फ राजा पिता शेख फजलेहक उर्फ लाल सा0 कर्णपट्टी, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, जाकीर मियां, पिता- अस्तुल्लाह मियां, सा. बनकट पुरैना, थाना- चनपटिया को मटियरिया थाना, सनोज महतो पिता दरोगा महतो, सा. गरभुआ लाला टोला, थाना- सिरिसिया ओ.पी. को सहोदरा थाना, रामा महतो पिता प्रभु महतो सा0 गरभुआ लाला टोला थाना-सिरिसिया ओ.पी. को सहोदरा थाना, हीरा पटेल पिता-स्व. रघुवीर पटेल सा0 बकुलहर, थाना-गोपालपुर को लौकरिया थाना एवं जमशेद आलम पिता-आमीर अमजा सा. बैशखवा, थाना-गोपालपुर को बैरिया थाना में प्रतिदिन निर्वाचन समाप्ति तक पूर्वाह्न ग्यारह से बारह बजे एवं अपराह्न पाँच से छःबजे के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS