ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 46 लाख की लागत से बनने वाले दो सड़कों का किया गया शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 29/9/2021 8:40:12 PM
बगहा: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 46 लाख की लागत से बनने वाले दो सड़कों का किया गया शिलान्यास

अनुमंडल पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी तथा नप सभापति ने सयुक्त रूप किये सड़कों का शिलान्यास।



बगहा। बगहा नगर परिषद अन्तर्गत एनएच727 से एसडीएम आवास होते हुए नट बाबा के स्थान तक एवं दूसरा विमल बाबू मैदान वाले सड़क का  लगभग 46 लाख रुपये की लागत से शिलान्यास बुधवार को नवागत अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा,कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार,सभापति जरीना खातून,सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने सयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर किया गया।




नवागत एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने नप प्रशासन के कार्यो की सराहना करते हुए सभापति ज़रीना खातून को भी अग्रिम शुभकामनाएं दिए उन्होंने कहा कि हमारे निवास स्थान की तरफ से ऑफिसर कॉलोनी की सड़क काफी जर्जर हो गई।एक बार मे सम्पर्क करने पर नप सभापति की द्वारा त्वरित पहल की गई और ये सड़क बनाना अत्यंत ही जरूर था और आपको बता दें कि नगर परिषद के सड़कों को देखकर लगता है कि बगहा विकास की ओर अग्रसर हो रहा हैं।नप सभापति ज़रीना खातून ने बताई कि दोनों सड़क का निर्माण कार्य की लागत लगभग 46 लाख रुपये हैं।जो यह सड़क पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत पथ के तहत बनायी जानी है।सड़क का शिलान्यास होने से लोगों में काफी हर्ष है।





उन्होंने बताया की नगर परिषद को विकसित करना ही हमारा लक्ष्य हैं।जहां जगह-जगह पीसीसी सड़क, नाली एवं आवास योजना के तहत गरीब,असहाय लोगों के लिए भवन बन रहा है।वही स्थानीय लोगो ने बताया कि विमल बाबू सड़क बन जाने से राहगीरो को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।मौके पर सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम,वार्ड पार्षद नंदेश पांडेय,अजय राउत,सुभाष चौधरी,मोहम्मद इमरान,राहुल सिंह,शशि देवी,अंजली देवी,गुलाईची देवी,ज्योत्सना देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद गयासुद्दीन,रंजीत कुमार,नागेंद्र प्रसाद,जितेंद्र कुमार,उमेश गुप्ता, सुमन कुमार यादव,मोहम्मद राशिद एवं संवेदक रामाधार साहनी,अरविंद उपाध्याय एवं गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS