ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बेतिया पंचायत चुनाव: जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का लिया जायजा
By Deshwani | Publish Date: 29/9/2021 8:35:14 PM
बेतिया पंचायत चुनाव: जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का लिया जायजा

बेतिया। हृदयानन्द सिंह यादव। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया,  उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न बूथों यथा-1, 2, 3, 13, 14, 56, 156, 265, 266 आदि पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। 





स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया गया।




इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मास्क, सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में मतदाताओं से भी मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न मूलभूत सुविधाओं/संसाधनों से संबंधित जानकारी ली गयी। मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि मतदान केन्द्रों पर अच्छी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है। चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS