ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
विधुत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब कतार में नहीं लगना होगा,स्मार्ट प्री पेड मीटर लगेगा
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2021 8:27:07 PM
विधुत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब कतार में नहीं लगना होगा,स्मार्ट प्री पेड मीटर लगेगा

रक्सौल। अनिल कुमार। विधुत उपभोक्ताओं को विपत्र की राशि जमा करने के लिए कार्यालय जाने या गलत बिल की शिकायत सहित तमाम तरह की परेशानियों से अब मुक्ति मिलने जा रही है। इसके लिए विधुत विभाग शीघ्र ही शहरी क्षेत्रों के मीटर को बदलकर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो रहा है। जिसका B। भारत सरकार के महत्वाकांछी परियोजना अंतर्गत सभी सामान्य मीटरों को बदलकर स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाना हैं। जिसे बिहार सरकार भी अपने राज्य में अंगीभुत करते हुए पहले चरण में सभी शहरी उपभोक्ताओ को स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर लगा रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से जँहा विधुत विभाग का एटी एंव सी लॉस कम होगा वहीं उपभोक्ताओ को भी कई तरह की सहूलियतें मिलेगी। भारत सरकार ने एसएल के अन्तर्गत फ़्रांस की सरकारी कंपनी ईडीएफ को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने, इसे चालु करने तथा इसके रख रखाव की जिम्मेवारी दी है |



उपभोक्ताओं को ये होगा फायदा - 

अब घर बैठकर उपभोक्ता अपना स्मार्ट मीटर एप के द्वारा बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं, साथ ही गलत बिजली बिल की शिकायत से मुक्ति मिलेगी। अगर किसी उपभोक्ता पर पूर्व से बकाया हैं तो उसे 10 महीनो के आसान किस्तों पर भुगतान करना होगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के 24 से 72 घंटे के अन्दर उपभोक्ता के मोबाईल पर रिचार्ज करने हेतू वेलकम मैसेज आयेगा। पूर्व में लगने वाले विलम्ब अधिभार शुल्क तथा आरसी डीसी से मुक्ति मिलेगी। इससे उपभोक्ता जहां प्रतिदिन अपना विधुत खपत मोबाईल पर देख सकते हैं, वहीं घर बंदकर अन्यत्र बाहर भी जाते हैं जो उसका विधुत बिल नहीं आयेगा | अस्थाई कनेक्सन से छुटकारा के साथ ही मकान मालिक और किरायेदार की बिजली बिल को लेकर होनेवाली खटपट अब नहीं रहेगी |    
 




इस बाबत विधुत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक विधुत अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने आज रक्सौल में स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर लगाने के कार्य का आरंभ करते हुए बताया की जिले में पूर्व से यह कार्य चल रहा है रक्सौल में 13023 तथा सुगौली में 5094 शहरी क्षेत्रो के विधुत उपभोक्ताओ के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर लगाने का कार्य शीघ्र ही कर लिया जाएगा | मौके पर राजस्व अधिकारी शक्ति कुमार पाण्डेय, लेखा अधिकारी अनूज कुमार, आईटी मनेजर मनोज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, कनीय बिधुत अभियंता अरविन्द कुमार, रणजीत कुमार, राहुल कुमार, राजीव रंजन, प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश भट्ट सहित ईडीएफ के पर्येवेक्षक रणजीत कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS