ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा: रेल महाप्रबंधक से वाल्मीकिनगर सांसद ने भेंट वार्ता कर विभिन्न समस्याओं को अवगत अवगत कराते हुए किये उचित पहल करने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 21/9/2021 9:10:18 PM
बगहा: रेल महाप्रबंधक से वाल्मीकिनगर सांसद ने भेंट वार्ता कर विभिन्न समस्याओं को अवगत अवगत कराते हुए किये उचित पहल करने की मांग

बगहा। भाष्कर दिवाकर। पश्चिमी चंपारण।वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनील कुमार ने रेल महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे(हाजीपुर) अनुपम शर्मा से भेंट वार्ता कर बगहा रेल ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू हो उस सन्दर्भ में विस्तार रूप से चर्चा किया।सांसद सुनील कुमार ने रेल महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र(जिला-प.चंपारण) अंतर्गत निम्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बहाल करने के संबंध में चर्चा किया एवं इस संबधित एक आवदेन भी सौंपा,आवदेन में 16 बिंदुओं पर  समस्याओं को अवगत लिखा हुआ था।सांसद ने रेल महाप्रबंधक को अवगत कराया हैं कि  सिकटा, पुरुषोत्तमपुर हाल्ट, भिखना ठोरी, रामनगर,भैरोगंज स्टेशनों पर जो कि समस्तीपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है,आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं की यहाँ यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। यहाँ वेटिंग रूम, यात्री शेड, शौचालय की सुचारू व्यवस्था, पेयजल एवं  और अन्य आवश्यक सुविधाओं को यथाशीघ्र बहाल किया जाएं साथ ही रात्रि में यहाँ समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाएं।




वही नरकटियागंज रेल परिसर,रेल ट्रैक में व्याप्त गंदगी की नियमित सफाई एव रेलवे कॉलोनी से जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करायी जाय।सिकटा एवं रामनगर में रिजर्वेशन काउंटर की व्यवस्था की जाये।भैरोगंज स्टेशन का उच्चीकरण कराई जाएं। ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में असुविधा न हो।बगहा  स्टेशन पर उपरिगामी पुल का ऊँचाई अधिक होने के कारण आवागमन में यात्रियों को असुविधा होती है। इसका निराकरण किया जाएं। वहाँ एक नंबर से दो नम्बर प्लेटफॉर्म के बीच एक और फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएं तथा शेड और आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं। नरकटियागंज बुद्ध सर्किट का केंद बिन्दु है। लौरिया नन्दनगढ़, चानकीगढ़, भितिहरवा गांधी आश्रम सभी महत्वपूर्ण स्थल आस पास हैं। नरकटियागंज स्टेशन को पर्यटकीय दृष्टिकोण से सौंदर्यीकरण किया जाएं तथा स्टेशन पर भगवान बुद्ध और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित जुड़ी स्मृतियों की लघु चित्र प्रदर्शनी लगाया जाए ताकि यात्री- पर्यटक भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों के महत्व से अवगत हो सकें।नरकटियागंज में मेमू/डेमू का ट्रिप शेड बनवाने की व्यवस्था किया जाएं,क्योंकि 200 किलोमीटर के दायरे में कोई शेड नहीं है।नरकटियागंज- गोरखपुर के बीच 3 जोड़ी सवारी गाड़ियों का यथाशीघ्र परिचालन कराया जाए।मेमू/डेमू सहित सभी परिचालित सवारी गाड़ियों के शौचालय को खोल दिया जाए ताकि बच्चों,महिला एवं विकलांग यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।नरकटियागंज- गौनाहा रेलखंड के आमान परिवर्तन का कार्य  कई वर्षों से काफ़ी धीमी गति से चल रहा है। आमान परिवर्तन के कार्य में तेजी लाया जाए ताकि पिछड़ा क्षेत्र, जहाँ थारु जनजाति की संख्या अधिक है उन यात्रियों को रेल की सुविधा मिल सके।पूर्व की भाँति, गाड़ी संख्या-05260 का विस्तार पाटलिपुत्र स्टेशन तक किया जाए।इससे लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी।नरकटियागंज जंक्शन के टूटे यात्री शेड और शौचालयों को दुरुस्त और सुचारू रूप से चालू किया जाए। साथ ही दूर दराज से आने वाले यात्रियों के लिए गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की जाए।सिकटा स्टेशन की तरह गोखुला, मर्जदवा तथा पुरुषोत्तमपुर हार्ट पर भी हाई लेवल प्लेटफॉर्म बनवाया जाए।



बगहा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 का विस्तार सबसे लंबी गाड़ी के बराबर कराया जाए ताकि यात्रियों को सामान के साथ चढ़ने,उतरने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन को पर्यटन की दृष्टीकोण से विकसित किया जाय क्योंकि इसके निकट ही भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना  "वाल्मीकिनगर व्याघ्र परियोजना" के संचालित है।बगहा स्टेशन पर पैदल(एफओबी ) उपरगामी पुल नंबर 1 से नंबर 2 प्लेटफॉर्म के बीच पश्चिम दिशा में( वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन साइड) एक और(एफओबी) का निर्माण किया जाए।रेल महाप्रबंधक से सांसद सुनील कुमार ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के रेल विभिन्न समस्याओं से    अवगत कराते हुए इस संबंधित आवदेन सौंपकर उचित पहल करने की मांग किये हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS