ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बगहा:बस और ट्रक के आमने-सामने भिड़त को बचाने के क्रम में यात्रियों से भरी बस गड्ढे में जाकर गिरी,यात्रीगण बाल बाल बचे
By Deshwani | Publish Date: 16/9/2021 10:11:22 PM
बगहा:बस और ट्रक के आमने-सामने भिड़त को बचाने के क्रम में यात्रियों से भरी बस गड्ढे में जाकर गिरी,यात्रीगण बाल बाल बचे

बगहा। भाष्कर दिवाकर। बाल्मीकिनगर बगहा मुख्यमार्ग के बीच प्रखंड संसाधन केंद्र बगहा दो के समक्ष मुख्य सड़क मार्ग एनएच 727 पर गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बस ट्रक के आमने सामने होने के कारण बचाव के क्रम में यात्री से भरी बस गड्ढें जाकर गिर गया।लेकिन बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए और बाकी सब यात्री बाल बाल बच गए।लेकिन अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।जहां यात्री से भरी बस गड्ढें गिरने से राहगीरों व स्थानीयों लोगों की भीड़ उमड़ गई।जहां एनएच727 सड़क पर कुछ देर के लिए दो किलोमीटर तक रास्ता जाम हो गया।हादसे की खबर लगते ही पटखौली ओपी की पुलिस प्रशासन पहुँचकर भीड़ पर काबू पाएं और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।समाचार के मुताबिक कई दिनों से एनएच727 मुख्य मार्ग के किनारे गड्ढा खोदा हुआ है।जिससे आवाजाही वाले सवारियों को खासा परेशानियां होती हैं।

 

 

 

बस ट्रक टक्कर को बचाने के कारण बस गड्ढे में गिर गई । जिसमें बाल-बाल यात्री बच गए। बस के यात्रियों व स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ट्रक यूपी 53 ईटी0550 जो झांसी से गिट्टी लादकर बगहा बाजार की ओर जा रहा था कि अचानक टूटी सड़क के कारण ट्रक का चक्का पंचर हो गया और अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण ट्रक मुख्य सड़क के बीच में ही एकाएक खड़ा हो गया। वहीं दूसरी ओर यात्रियों से भरी वाल्मीकि बस बीआर 06 पीए 2245 बगहा बस स्टैंड से वाल्मीकि नगर जा रही थी तो अचानक बस ट्रक के आमने सामने भिंड़त से बचाने के  कारण बस का चालक का संतुलन बिगड़ा और सड़क किनारे बने दाहिने तरफ गड्ढे में बस का अगला हिस्सा जा गिरा। जिससे बस में सवार यात्रियों हल्की चोटें आई। बस के गड्ढे गिरने से लोगों से अफरा-तफरी के माहौल हो गया। वही स्थानीय लोगों व राहगीरों की सहायता से बस में मौजूद सभी यात्रियों को बस से सही सलामत निकाला गया।वही एक बड़ा हादसा होते -होते रह गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से बीआरसी बगहा दो मुख्य सड़क किनारे गड्ढा बना हुआ है।जहां पानी के निकासी के लिए खोदा गया हैं।

 

 

 

लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण अब तक मरम्मत नहीं कराया गया।जहां लगातार छोटे- मोटे दुर्घटनाएं होती रहती हैं।स्थानीय लोगों ने मांग कि प्रशासन को इस सड़क की मरम्मत त्वरित करानी चाहिए जिससे इस तरह के हादसे होने से लोगों को बचाया जा सके।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS