ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहार: राजेपुर में हथियार के साथ तीन गिरफतार
By Deshwani | Publish Date: 12/9/2021 10:16:59 PM
मोतिहार: राजेपुर में हथियार के साथ तीन गिरफतार

मोतिहारी। राजेपुर थाना के मेघुआ पंचायत अंतर्गत सरैया गांव में फायरिंग और हथियार लहराने वाले तीन बदमाश को पुलिस ने हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद कुंवर ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना  मिली कि शनिवार की शाम गांव के हनुमान मंदिर के पास अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में इकठ्ठा हैं तथा हथियार लहरा कर भय फैला रहे हैं।





इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंचकर तीन बदमाश को  हथियार के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत औरा गांव के नीरज कुमार सिंह और सरैया गांव के जागा राय और प्रेम राय के रूप में की गई है ।वही एक अपराधी उसी गांव के कमलेश राय के पुत्र विजय राय भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक एक पिस्तौल 9mm और एक लोकल मेड कट्टा, चार गोली 315 का और एक खोखा बरामद किया गया। साथ ही एक अपाची बाइक भी जप्त की गई है ।





उन्होंने कहा कि नीरज कुमार और प्रेम कुमार के पास से हथियार बरामद किया गया है नीरज कुमार पहले भी शिवहर में आर्म्स एक्ट के केस में जेल से निकला था । पूछताछ में बताया गया कि इन। बदमाशों ने कई अहम जानकारि भी दी है। इधर गिरफ्तारी अभियान में दरोगा बिक्रमा सिंह,मगटू यादव और शस्त्र बल शामिल थे। वही घटना के बाबत ग्रामीण का कहना है कि बदमाश गिरोह के सदस्य जगा राय व प्रेम राय के बीच  मोबाइल को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान करीब तीन राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। जिसमें अफ़रा-तफ़री मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS