ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले पीएनजी, सीएनजी और एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 2/9/2021 9:31:47 PM
रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले पीएनजी, सीएनजी और एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन

रक्सौल। अनिल कुमार। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के आह्वान पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी के नेतृत्व में पीएनजी सीएनजी और एलपीजी के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि आज देश की स्थिति लोगो से छुपी नहीं है जीडीपी का शून्य होना जी से घरेलू गैस,डी से डीजल और पी से पेट्रोल तीनों के दामों में लगातार वृद्धि यह दर्शा रही है कि "मोदी है तो महंगाई है"।

  




जब यूपीए के कार्यकाल में महंगाई पैसों में बढती थी तो विपक्षी पार्टी भाजपा सङक से लेकर सदन तक हल्ला बोलती थी लेकिन आज एक वर्ष में सीएनजी पीएनजी और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी कर 23 लाख करोड़ रुपए अपने व्यापारी मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वर्तमान सरकार में जो केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी है वो पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी को महंगाई वृद्धि पर  चुङियां भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थी लेकिन आज न जाने कहां छुपी और दुबकी हुई है।




देश को सात सालों के कार्यकाल में भाजपा ने 25 साल पीछे धकेलने का कार्य किया है जनता के साथ छलावा और जुमलेबाजी नहीं चलेगी। कहा कि एक तरफ देश के 70 वर्षों की सरकारी संपत्तियां अपनी संपत्ति समझकर दो गुजराती क्रेता और दो गुजराती विक्रेता बने हुए हैं आज देश की जनता 2024 के आम चुनाव का इंतजार कर रही है और लोगों को इस बात का एहसास हो गया है कि देश को कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है भारतीय जुमला पार्टी नहीं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बस एक ही नारा है "सेल इंडिया सेल"युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि "डिजल महंगी पेट्रोल महंगा महंगा घरेलू तेल गजब है मोदी का खेल"।आज बिहार की डबल इंजन की सरकार में अन्नदाताओं को खाद्य मिलना असंभव सा हो गया है सुशासन की सरकार में भष्ट्राचार चरम सीमा पर है "किसान त्रस्त है सरकार मस्त है"
 उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव,वकील अंसारी, विश्वास कुमार, बादल कुमार, नितेश कुमार, मनोज मेहता,रज्जाक हुसैन, मलिक कुमार, बिन्नी पांडे, महम्द साहिल, मोनु कुमार, मुश्ताक अंसारी, सरताज सिंह, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS